Today Breaking News

चुनाव में गूंजेगा 'यूपी में योगी, हैं उपयोगी...' मोदी के मुंह से निकले बोल पर BJP ने लांच किया चुनावी गीत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. रणनीति की लय-ताल किसकी ठीक रही, यह दस मार्च को चुनाव परिणाम आने के बाद पता चलेगा, लेकिन संगीत के सुर साधने में फिलहाल कोई दल पीछे नहीं है। विधानसभा चुनाव में जनता को आकर्षित करने के लिए सभी पार्टियां अब तक कई गाने बनवा चुकी हैं। इस बीच भाजपा ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुंह से पिछले दिनों काशी में निकले बोल को संगीत में पिरोकर 'यूपी में योगी हैं उपयोगी' गाना बनवाया है, जिसकी लांचिंग शुक्रवार को सरकार के पांच वर्ष का ब्योरा रखने के साथ की गई।

भाजपा प्रदेश मुख्यालय में शुक्रवार को सरकार के पांच वर्ष का लेखाजोखा प्रस्तुत करने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने 'यूपी में योगी हैं उपयोगी' गाना लांच किया। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पिछले दिनों वाराणसी में दिए गए भाषण के वह अंश शामिल किए गए हैं, जिसमें वह कह रहे हैं- 'यूपी प्लस योगी, बहुत हैं उपयोगी...।'

इसे संगीत में यूं ढाला है- 'परम सत्य है, वो परम सत्य है... काशी में जो कह के गए हैं मोदी, यूपी में योगी हैं उपयोगी। मजबूत कानून व्यवस्था पर जनता के भरोसे को प्रदर्शित करते बोल हैं- 'जो जनता के साथ खड़ा, जनता उसके साथ है। सालों से फैले गुंडाराज का, जिसने सूपड़ा साफ किया। एक हाथ में शास्त्र है जिसके, शस्त्र दूजे हाथ है।'

वीडियो में जेवर हवाई अड्डा, रामलला मंदिर, श्री काशी विश्वनाथ धाम, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, मेट्रो परियोजनाएं आदि को दिखाया गया है। यह प्रदेश के विकास के सफर की याद दिलाते हैं। मोदी-योगी की जोड़ी कई बार दिखती है तो प्रमुख नेताओं में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व राज्यपाल राम नाईक, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डा. दिनेश शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और केंद्रीय मंत्री के साथ भाजपा के सहयोगी संगठन अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल भी नजर आ रही हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले पार्टी की ओर से बनवाए गए 'आएंगे तो योगी ही...' और 'जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे' जैसे कई गाने चुनाव प्रचार में गूंज रहे हैं।

'