होली से पहले भारतीय रेलवे ने दी बड़ी राहत, कई ट्रेनों में लगाएगा अतिरिक्त बोगियां; देखें; लिस्ट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. रेलवे प्रशासन होली पर ट्रेनों में होने वाली भीड़ को देखते हुए कई ट्रेनों में अतिरिक्त बोगियां लगाएगा। इससे वेटिंग लिस्ट के यात्रियों को राहत मिलेगी। रेलवे ने उन ट्रेनों को चिन्हित करना शुरू कर दिया है। जिसमें लंबी वेटिंग चल रही है। रेलवे एक माह के लिए इन ट्रेनों में अतिरिक्त बोगियां लगाएगा।
होली पर लखनऊ आने वाली ट्रेनों में 14 मार्च से लंबी वेटिंग शुरू हो रही है। जबकि होली के बाद लखनऊ से वापसी के लिए भी अभी से सीटों की बुकिंग तेजी से होने लगी है।
रेलवे ने जहां गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस में दो फरवरी से 30 मार्च एसी थर्ड की एक अतिरिक्त बोगी लगाने का निर्णय लिया है। वहीं गोरखपुर-पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस में रेलवे एक फरवरी से 31 मार्च तक एसी थर्ड की एक अतिरिक्त बोगी लगाकर वेटिंग लिस्ट के यात्रियों को सीटें उपलब्ध कराएगा। इसी तरह दक्षिण भारत की ओर जाने वाली लंबी दूरी की दूसरी ट्रेन गोरखपुर-कोचूवेली एक्सप्रेस में तीन फरवरी से 31 मार्च तक स्लीपर क्लास की एक अतिरिक्त बोगी लगेगी। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास की डिमांड सबसे अधिक है। जबकि गोरखपुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस में दो फरवरी से 30 मार्च तक और गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस में पांच फरवरी से 26 मार्च तक रेलवे प्रशासन ने स्लीपर कलास की एक अतिरिक्त बोगी लगाने का निर्णय लिया है।
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, एक निगरानी सेल का गठन किया गया है। जिसमें कामर्शियल और परिचालन अनुभाग के अधिकारियों को शामिल किया गया हैं। यह सेल तिथिवार उन ट्रेनों की रिपोर्ट बनाएगा जिसमें वेटिंग लिस्ट तेजी से बढ़ेंगी। रेलवे को अतिरिक्त बोगियों की व्यवस्था करने की डिमांड भी यह सेल देगा। जिससे यात्रियों को कम से कम वेटिंग लिस्ट का सामना करना पड़े। रेलवे कई और ट्रेनों में अतिरिक्त बोगी की डिमांड मुख्यालय भेजेगा।