Today Breaking News

बनारस में समाजवादी पार्टी में टिकट को लेकर बढ़ी नेताओं की धड़कन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. समाजवादी पार्टी से विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे दावेदारों की धड़कनें बढ़ गई हैं। कारण यह कि भाजपा का टिकट जारी होने के बाद अब किसी भी समय सपा की ओर से भी टिकट घोषित हो सकता है। कांग्रेस पहले ही दो सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार चुकी है। वास्तव में सपा में जिले की आठ सीटों पर दावेदारों की संख्या 88 से कम नहीं है। इसमें सर्वाधिक होड़ शिवपुर में ही दिख रही है जहां पार्टी के गठबंधन सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने पहले ही अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है।

इस सीट पर पिछले बार मैदान में रहे आनंद मोहन गुड्डू समेत 32 दावेदार हैं। एक बार सुभासपा से मैदान में उतर चुके राधा  कृष्ण संजय यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय मिश्रा के साथ ही हाल ही में भाजपा से आए उदय लाल मौर्या, अवधेश पाठक, हीरालाल मौर्या, प्रदीप मौर्या, अजय मौर्या, डब्ल्यू मौर्या आदि कई नाम हैं। हालांकि सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने इस सीट पर अपने पुत्र डा. अरविंद राजभर का ही  नाम घोषित  किया है, इससे माना जा रहा है कि यह सीट सपा को वापस नहीं मिलने  वाली। वैसे यह सपा  की ओर से टिकट की घोषणा के बाद ही पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा।

इसके अलावा शहर उत्तरी से दावेदारों में 17 नाम हैं। इस सीट पर पिछली बार मैदान में रहे अब्दुल समद अंसारी के साथ ही पार्टी में स्थापना काल से जुड़े पूर्व महानगर सचिव डा. ओपी सिंह, हरीश बग्गड़, दीपचंद गुप्ता के साथ ही हाल ही में पार्टी से जुड़े पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह, राबिया कलाम आदि के नाम दावेदारों में हैं।

कैंट में महिला दावेदारों की संख्या अधिक : कैंट सीट पर दावेदारों में महिलाओं की संख्या कुछ अधिक ही है। इसमें पार्टी महिला विंग की पदाधिकारी पूजा यादव, पूर्व पदाधिकारी प्रियांशु यादव, पूर्व मंत्री रीबू श्रीवास्तव, लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी रहीं शालिनी यादव के साथ ही नया चेहरा ऐश्वर्या श्रीवास्तव ने भी दावेदारी की है। पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश मिश्रा भी इस सीट से टिकट के लिए दावा कर रहे हैं।

दक्षिणी में यूथ की होड़ : इसके अलावा शहर दक्षिणी सीट को लेकर युवा विंग में लंबे समय से जुड़े रहे कार्यकर्ताओं की दावेदारों में संख्या अधिक है। लगभग दस दावेदारों में राजू यादव, किशन दीक्षित, किशमिश गुरु के साथ ही उत्तरी से पूर्व में विधायक रहे और पिछली बार उत्तरी से ही भाग्य आजमा चुके अब्दुल समद अंसारी ने इस सीट के लिए भी आवेदन किया है।

ग्रामीण चार सीटों को लेकर होड़ कम : गांवों में अधिक पकड़ रखने वाली सपा में ग्रामीण क्षेत्र की चार सीटों को लेकर होड़ कम है। अजगरा सीट पर चार दावेदारों में पिछली बार भाजपा- सुभासपा गठबंधन से विधायक बने कैलाश सोनकर के साथ ही सपा के पूर्व  प्रत्याशी लालजी सोनकर के साथ ही सुनील सोनकर ने भी दावा किया है। हालांकि इस सीट को लेकर माना जा रहा है कि यह सुभासपा के खाते में जा सकती है तो रोहनिया अपना दल कमेरावादी के हिस्से। 

वैसे रोहनिया में पूर्व विधायक महेंद्र सिंह पटेल, जयशंकर दुबे, मनीष सिंह समेत चार आवेदक हैं। वहीं पिंडरा सीट को लेकर कमलेश पटेल व रामबालक पटेल के नाम सामने आ रहे हैं। सेवापुरी में सपा सरकार में मंत्री रहे सुरेंद्र सिंह पटेल के साथ ही रामसिंह यादव का नाम टिकट के दावेदारों में सामने आ रहा है। ग्रामीण सीटों पर दावेदारों की संख्या को लेकर पूर्व जिला महासचिव गणेश यादव कहते हैं कि अंचलीय सीटों पर आवेदकों की संख्या कम भले हो लेकिन मजबूत है। वैसे भी पार्टी निष्ठा, जनजुड़ाव, समर्पण के आधार पर प्रत्याशी चयन करती है। इसके लिए खुद को दिखाने से कहीं अधिक जनता के बीच मजबूती से दिखने वाले को ही मैदान में उतारा जाता है। इसमें दावेदारों से अलग नए नाम भी सामने आ सकते हैं।

जांच परख पूरी, जल्द ही टिकट : सपा प्रवक्ता मनोज राय धूपचंडी का कहना है कि पार्टी की ओर से हर स्तर पर सर्वे कराया गया है। इसमें जिला व महानगर संगठन की राय भी ली गई है। जमीनी पड़ताल के बाद प्रत्याशी उतारे जाएंगे। नाम लगभग फाइनल हैं, आज-कल में टिकट घोषित कर दिए जाएंगे।

'