Today Breaking News

बाबा रामदेव का अब क्रेडिट कार्ड भी, फ्री में दे रहे हैं

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. जां हां, आपने सही सुना है। बाबा रामदेव की कंपनी पतंजली आयुर्वेद लिमिटेड का अब क्रेडिट कार्ड भी दिखेगा। इन्होंने क्रेडिट कार्ड के लिए सरकारी क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक- पंजाब नेशनल बैंक और नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया से हाथ मिलाया है। इनका को ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड होगा।

पीएनबी और एनपीसीआई से हाथ मिलाया

पीएनबी और एनपीसीआई की पार्टनरशिप में पतंजली के को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किए गए हैं। को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड्स को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के RuPay प्लैटफॉर्म पर उतारा गया है। आपको मालूम ही होगा कि वीजा और मास्टरकार्ड के प्लेटफार्म पर भी क्रेडिट कार्ड जारी किए जाते हैं। बाबा रामदेव का स्वदेशी पर जोर है, इसलिए उन्हें पेमेंट गेटवे कंपनी एनपीसीआई को चुना है। यह विशुद्ध देशी कंपनी है।

क्रेडिट कार्ड के दो वेरिएंट

बाबा रामदेव का पतंजली क्रेडिट कार्ड को दो वेरियंट्स में उतारा गया है। पहला है PNB RuPay प्लेटिनम। और दूसरा क्रेडिट कार्ड है PNB RuPay सेलेक्ट। इन कार्ड्स में अन्य केडिट कार्ड्स की तरह ही कैशबैक, लॉयल्टी प्वाइंट्स, इंश्योरेंस कवर समेत कई फायदे हैं। आप इससे खरीदारी करें, ऑनलाइन शॉपिंग करें या नकदी निकालें, सब काम होगा।

पतंजली के स्टोर में इस कार्ड से विशेष फायदा

बाबा रामदेव के क्रेडिट कार्ड से पतंजली के स्टोर में खरीदारी करने पर विशेष फायदा मिलेगा। पीएनबी के एक अधिकारी ने बताया कि कार्ड की लांचिंग से तीन महीने की अवधि तक में कोई कार्डहोल्डर यदि पतंजली स्टोर में खरीदारी करता है तो उन्हें दो फीसदी कैशबैक मिलेगा। कैशबैक की शर्त है कि ट्रांजेक्शन 2,500 रुपये की ज्यादा की होनी चाहिए। और ऐसे हर ट्रांजेक्शन पर अधिकतम 50 रुपये का कैशबैक ही मिलेगा।

वेलकम बोनस भी

यदि कोई व्यक्ति PNB RuPay Platinum और PNB RuPay Select क्रेडिट कार्ड बनाता है तो उसे कार्ड एक्टिव करते ही 300 रिवार्ड प्वाइंट्स मिलेगा। इसके बाद उन्हें हवाई अड्डों पर कंप्लीमेंट्री डोमेस्टिक और इंटरनेशनल लाउंज एक्सेस भी मिलेगा। क्रेडिट कार्ड बनवाने वालों को एड ऑन कार्ड की फैसिलिटी भी मिलेगी। मतलब कि वह चाहें तो अपनी पत्नी और बच्चों के नाम भी क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं।

बीमा कवर भी

बाबा रामदेव के क्रेडिट कार्ड के साथ बीमा कवर भी मुफ्त मिलगा। पंजाब नेशनल बैंक से मिली जानकारी के मुताबिक प्लेटिनम और सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड पर एक्सीडेंटल डेथ बेनीफिट के रूप में दो लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर मिलेगा। इन क्रेडिट कार्डों पर 10 लाख रुपये का पर्सनल टोटल डिसेबिलिटी कवर भी मिलेगा।

जीरो ज्वाइनिंग फी

पतंजली के प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड पर इस समय ज्वाइनिंग फी शून्य है। हालांकि, इस कार्ड के रिन्यूवल पर 500 रुपये का एनुअल फी देय होगा। इसके सेलेक्ट वर्जन में ज्यादा सुविधाएं हैं, इसलिए इसमें मामूली 500 रुपये का ज्वाइनिंग फी रखा गया है। इसमें ग्राहकों को एनुअल फी के रूप में 750 रुपये का शुल्क चुकाना होगा। पीएनबी का कहना है कि एनुअल फी को कुछ शर्तों के अधीन माफ भी किया जा सकता है।

क्रेडिट लिमिट क्या होगा

पीएनबी और बाबा रामदेव के Platinum and Select cards में अलग अलग क्रेडिट लिमिट निर्धारित की गई है। इसके प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड में जहां 25 हजार रुपये से पांच लाख रुपये तक की क्रेडिट लिमिट तय की गई है वहीं सेलेक्ट वैरिएंट के क्रेडिट कार्ड पर धारकों को 50 हजार रुपये से 10 लाख रुपये तक की क्रेडिट लिमिट मिलेगी। यह क्रेडिट लिमिट कार्ड लेने वालों की क्रेडिट हिस्ट्री, आमदनी के साधन आदि मानकों पर निर्धारित होगी।

'