राजभर को लेकर पूछे गए सवाल पर भड़क गईं अनुप्रिया पटेल, कहा - अखिलेश यादव की पार्टी ने पिछड़ों के लिए..
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में शामिल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओपी राजभर अपनी जनसभाओं के दौरान कह रहे हैं कि बीजेपी ने पिछड़े समाज के लिए कुछ नहीं किया है। इसी विषय को लेकर एनडीए के साथ चुनावी मैदान में उतरीं अपना दल (एस) की नेता व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल से सवाल पूछा गया तो वह भड़क गईं। उन्होंने कहा कि राजभर जिस पार्टी के साथ गठबंधन में हैं, उसने पिछड़ों के लिए क्या किया है।
दरअसल अनुप्रिया पटेल को यूपी चुनाव के विषय पर अपनी बात रखने के लिए ‘इंडिया टीवी’ चैनल पर बुलाया गया था। इसी कार्यक्रम के दौरान एंकर मीनाक्षी जोशी ने अनुप्रिया पटेल से सवाल किया कि ओपी राजभर का कहना है, बीजेपी ने पिछड़ों को सम्मान नहीं दिया? अनुप्रिया ने इस सवाल पर भड़कते हुए कहा – जिसके साथ हुआ गठबंधन में शामिल हैं, उसमें कुछ लोगों के लिए जो काम किया है… उसे दिखाएं।
उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके गठबंधन वाली सरकार ने यूपी में कई बार सरकार बनाई है। यूपी की जनता ने उनको कई बार मौका दिया, उस समय उन्होंने ओबीसी के लिए क्या काम किए। ओमप्रकाश राजभर को इन सवालों का जवाब देना चाहिए। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने दावा किया कि बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार ने ओबीसी के लिए कई जरूरी काम किए हैं।
विपक्ष का आरोप है कि कुर्मी जाति के लिए कुछ नहीं किया गया? : इस सवाल पर अनुप्रिया ने कहा, ‘ मुझे नहीं पता कि विपक्षी किस तरह के आरोप लगाते हैं लेकिन मैं इतना जरूर कहूंगी कि मेरी पार्टी पिछड़े समाज के लिए काम कर रही है।’ इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि हमारी पार्टी किसी जाति विशेष को लेकर आगे नहीं बढ़ती है।
उन्होंने 69000 शिक्षक भर्ती का जिक्र कर कहा कि छात्रों के द्वारा जब तक यह आंदोलन चलाया गया, हमने निरंतर इस विषय पर अपना ध्यान रखा। इस प्रक्रिया में समय जरूर लगा लेकिन जो आरक्षण को लेकर मसला था, उस पर सरकार ने काम किया। एंकर ने पूछा कि राजभर नाराज क्यों हो गए? इस पर अनुप्रिया ने कहा कि उनका अपना कोई मसला रहा होगा। किसी भी विषय के लिए हमें धैर्य रखने की जरूरत होती है।