Today Breaking News

वनराज ने मारा अनुपमा को ताना, मिला ये करारा जवाब

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. ‘अनुपमा’ में दिखाया गया कि वॉक के दौरान अनुज अनुपमा से कहता है कि वो पूरी रात छत पर रुक सकते थे. अनुपमा कहती है ऐसे में ठंड लग सकती थी. इसके बाद दोनों अपने-अपने घरों में चले जाते हैं. तोषू किंजल से माफी मांगता है और उसे समझने के लिए कहता है. किंजल कहती है कि उसे गिफ्ट की जरुरत नहीं है. उसे समय और प्यार चाहए. वो कहती है कि उसे लगा कि वो कितनी अकेली है सिर्फ रेस्तरां नहीं बल्कि जिंदगी में भी.

वो कहती है कि कभी-कभी उसे लगता है कि वो अनुपमा और तोषू वनराज है. तोषू चिल्लाकर उसे शांत रहने के लिए कहता है. किंजल रोने लगती है. अगले दिन सुबह अनुज जोर-जोर से अनुपमा का दरवाजा खटखटाता है. अनुपमा डरकर दरवाजा खोलती है तो सामने अनुज खड़ा होता है. अनुज अनुपमा से पूछता है कि क्या बीती रात जो हुआ वो सपना था. अनुपमा पिंच करते हुए हां कहती है कि नहीं कुछ भी सपना था. इधर, पाखी एक अनजाने शख्स को मैसेज करती है. किंजल और समर अनुपमा को मिस करती है. काव्या वनराज से कहती है कि वो उसे बिजनेस में मदद करेगी. बापूजी शॉक्ड हो जाते हैं.

अनुज कहता है कि मालविका ने कॉल किया था और वो अब भी नाराज है. अनुपमा कहती है कि सब ठीक हो जाएगा. अनुज अनुपमा को समर के साथ शूट पर जाने की याद दिलाता है. अनुपमा अनुज से पूछती है कि वो जॉब का क्या करेगा. वो कहता है कि वो कुछ ना कुछ रास्ता निकालेगा. बा काव्या से पूछती है कि उसने चटनी में क्या मिलाया था कि वो उसे साथ काम करने देने के लिए तैयार हो गया. काव्या कहती है कि ये सब प्यार का असर है. वहीं, बापूजी कहते हैं कि उन्हें पता है कि वनराज बिजनस टेकओवर करता है और उसे मासूम ना बनने के लिए कहते हैं.

अनुपमा उनके घर आती है और बा-बाबूजी का आशीर्वाद लेती है और उन्हें मिठाई देती है. वनराज उससे पूछता है कि क्या मिठाई इसलिए है कि वो अनुज के साथ रह रही है. समर कहता है कि वो डांस एकेडमी को फिर से लॉन्च कर रहे हैं इसलिए साथ में रह रहे हैं. वनराज अनुपमा से पूछता है कि क्या उसे अनुज के साथ अकेले रहने में शर्म नहीं आती है.

अनुपमा भी वनराज से कहती है कि क्या वो भूल चुका है कि कैसे वो उसकी पत्नी थी लेकिन उसका अफेयर किसी और के साथ था. वो कहती है कि अनुज उसके साथ नहीं बल्कि दूसरे घर में रहता है और दोनों के बीच सम्मानजनक रिश्ता है.

'