मालविका बनेगी अनुज-अनुपमा की दूरी का कारण, वनराज रचेगा नयी साजिश, आयेगा नया ट्विस्ट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. टीवी के नंबर वन शो में रोज नया ट्विस्ट आ रहा है। अनुज-अनुपमा की जिंदगी में वनराज और मालविका के कारण कोई न कोई परेशानी खड़ी हो रही है। आने वाले एपिसोड में फिर मालविका और वनराज दोनों की जिंदगी में तूफान लेकर आने वाले हैं। पिछले दिनों मालविका अनुज के सामने उसका और अनुपमा का रिश्ता तोड़ने की शर्त रखती है। जिसपर अनुज ऐसा करने से मना कर देता है। इस शर्त के बदले अनुज अपनी सारी संपत्ति मालविका के नाम कर चुका है।
मालविका अब अनुज के इस फैसले से परेशान है और अनुपमा दोनों के बीच चीजें संभालने की कोशिश कर रही है। आने वाले एपिसोड में अनुज मालविका की जिंदगी से दूर जाने का प्लान बनाएगा। वो अनुपमा से पूछेगा कि क्या वो इस फैसले में उसके साथ है। लेकिन अनुपमा अनुज के इस फैसले में उसका साथ देने से साफ इनकार कर देगी। अनुपमा उसे कहेगी कि वनराज मालविका के अकेले होने का फायदा उठा सकता है। वो उसे बर्बाद कर देगा। इस बात को सुनकर अनुज परेशान हो जाएगा।
वहीं दूसरी तरफ अनुज के फैसले से मालविका परेशान होगी। इस मौके का फायदा उठाकर वनराज उसे भड़काने की कोशिश करेगा। वो मालविका से कहेगा कि अनुज उसका सौतेला भाई है और अनुपमा अनुज को कंट्रोल कर रही है। वनराज उसे अनुज और अनुपमा के खिलाफ करने की पूरी कोशिश करेगा।
अनुपमा अनुज को देखकर परेशान होगी और मालविका को समझाने के लिए जाएगी। जिसपर वनराज अनुपमा को मालविका से बात करने से रोकेगा। वनराज अनुपमा को बेइज्जत करेगा। वनराज अनुपमा से कहेगा कि वो उसे धक्के मारकर ऑफिस से बाहर निकाल देगा। वनराज अनुपमा को कहेगा कि अब इस ऑफिस पर अनुज और अनुपमा को कोई हक नही है। जिसके बाद मालविका वनराज को वहां से जाने के लिए कहेगी।
आने वाले एपिसोड में वनराज अनुज की बेइज्जती करता नजर आने वाला है। वो अनुज को अनाथ बोलेगा। वहीं दूसरी तरफ अनुपमा मालविका को चेतावनी देगी कि वो गलत इंसान के ऊपर भरोसा कर रही है।