अनुज-अनुपमा के लिए बीच दीवार बनेगा वनराज! बा ने भी दिया साथ
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. रुपाली गांगुली, गौरव खन्ना और सुधांशु पांडे स्टारर टीवी शो 'अनुपमा' में एक बार फिर अनुपमा और अनुज के प्यार पर वनराज और बा की नजर लगती दिख रही है. 26 साल के इंतजार के बाद दोनों मिले हैं लेकिन अब बा और वनराज इस प्यार पर इल्जाम लगा रहे हैं.
किंजल और तोषू में बढ़ा झगड़ा
तोषू इन दिनों अपने पिता वनराज शाह के संग बिजनेस में बिजी है. इस चक्कर में वह अपनी पत्नी किंजल को भी इग्नोर कर रहा है. वैलेंटाइन डे की रात दोनों में जमकर झगड़ा होता है. झगड़ा इतना बढ़ जाता है कि किंजल अपने पति तोषू से यह तक कह देती है कि वह पूरी तरह से वनराज शाह का बेटा है. इस बात को सुनकर तोषू भी गुस्से में आ जाता है और कमरे से बाहर निकल जाता है.
काव्या और वनराज मिलकर देंगे मालविका को धोखा
आज के एपिसोड में एक खास बात सामने आने वाली है, काव्या और वनराज फिर से एक साथ काम करने वाले हैं. काव्या के मुह से बापूजी के सामने ही यह निकल जाता है कि दोनों मिलकर कपाड़िया एंपायर को टेक ओवर करने वाले हैं. ये बात सुनकर बापूजी भड़क जाते हैं. वह वनराज को चेतावनी देते हैं.
बापूजी से बद्तमीजी करेगा वनराज
इसके आगे हम देखेंगे कि बा एक बार फिर अपने बेटे का पक्ष लेती हैं. जिसपर बापूजी कहते हैं कि वनराज उनका भी बेटा है, इस बात को सुनकर वनराज कहता है कि वह उनका बेटा था, लेकिन अनुपमा के आने के बाद से वह सिर्फ उसके पिता हैं, वनराज से उनका कोई रिश्ता नहीं है. ये बात सुनकर बापूजी को काफी सदमा लगता है और वह चुप हो जाते हैं.
शाह हाउस में फिर हुआ बवाल
इसके आगे हम देखेंगे कि अनुपमा अपने हाथ में मिठाई का डिब्बा लेकर पहुंचती है. मिठाई देखकर वनराज, अनुपमा को ताना मारता है कि वह लिव इन में रहने की मिठाई बांट रही है. तब अनुपमा बताती है कि अनुज उसके घर में नहीं बल्कि उसके सामने वाले घर में रह रहा है. ये बात सुनकर भी वनराज उसपर तोहमत लगाना बंद नहीं करता, बल्कि वह और बा मिलकर अनुपमा को काफी भला-बुरा कहते हैं.
अब आगे देखना ये होगा कि अनुज और अनुपमा का प्यार कितना आगे बढ़ता है. अनुपमा क्या वनराज और बा की बातें सुनने के बाद अनुज से शादी करेगी?