Today Breaking News

अनुज का 26 सालों का सपना होगा साकार, अनुपमा करेगी अनुज को प्रोपोज़

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. स्टार प्लस के टीवी शो अनुपमा ने बेहद कम वक्त में दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है। अब तक दर्शकों और अनुज अनुपमा के फैंस को जिसका इंतजार था आखिरकार वो वक्त आ ही गया।

शो की कहानी को देखकर लग रहा है कि  मेकर्स भी अनुपमा- अनुज के प्यार के आगे पिघल गए। वैलेटाइन के मौके पर अनुपमा अनुज को एक खास अंदाज में प्रपोज करने वाली है।

जिसके बारे में अनुज को कभी सोच भी नहीं सकता था। यह बात किसी से छिपी नहीं है कि अनुज अनुपमा को पिछले 26 सालों से चाहता है। हालांकि अनुज को अब उसके उन 26 सालों के इंतजार का फल मिलने वाला है।

आपको बता दें कि आने वाले एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि अनुपमा अनुज से एक अलग ही अंदाज में अपना प्यार जताती दिखेगी।

अनुपमा अनुज को गाने के जरिए प्रपोज करेगी जब ये सीन दर्शक देखेंगे तो अनुज की तरह सच में उनके चेहरे पर भी मुस्कान आनी लाजमी है। 

वहीं वनराज आज भी अनुज औऱ अनुपमा को एक साथ खुश देखकर गुस्से से लाल हो जाएगा।

'