Today Breaking News

अंबेडकर विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव और प्रोफेसर में जमकर मारपीट, परिसर में हड़कंप

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय में शुक्रवार को प्रोफेसर कमान सिंह और उप कुलसचिव आशीष रस्तोगी के बीव कहासुनी अचानक मारपीट में जब्दील हो गई। दोनों में हाथापाई इस कदर हुई दोनों को ही चोटें आई हैं। इस बार में दोनो से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन फोन नहीं उठा।

वहीं विश्वविद्यालय की प्रवक्ता डा.रचना गंगवार का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने घटना को गंभीरता से लेते हुए जाचं कमेटी का गठन कर दिया है। उधर उप कुलसचिव और प्रोफेसर की ओर से आशियाना थाने को तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन के साथ मेडिकल परीक्षण के लिए दोनों को भेजा है। इस घटना को लेकर पूरे परिसर में विद्यार्थियों और शिक्षकों में भ्री तनाव है। संविधान निर्माता डा.भीमराव अंबेडकर भवन में हुई इस घटना को लेकर पूरे परिसर में हड़कंप मचा हुआ है। 

सुरक्षा अधिकारी से लेकर गार्ड तक से जानकारी ली जा रही है। सूत्रों के मुताबिक पूर्व परीक्षा नियंत्रक प्रो.कमान सिंह दोपहर करीब दो बजे अंबेडकर भवन वित्त अधिकारी के कमरे में फाइल लेकर गए थे। कमरे में ही उप कुलसचिव वित्त आशीष रस्तोगी मौजूद थे। एलटीसी की फ़ाइल और 12 लाख रुपये से होेने वाली कांफ्रेस को लेकर चर्चा चल ही रही थी कि दोनों के बीच कहासुनी हो गई।

फर्जी वेतन कटौती करने समेत कई मामलों को लेकर कहासुनी अचानक मारपीट में बदल गई। उप कुलसचिव वित्त आशीष रस्तोगी का आरोप हैं कि प्रो कमान सिंह काफी समय से जबरन फ़ाइल पास कराने का दवाब बना रहे थे और उन्होंने शुक्रवार को मारपीट की। वहीं प्रो.कमान सिंह का आरोप है कि एक लाख रुपये की गलत कटौती की गई है जिसकी शिकायत की गई तो उप कुलसचिव मारपीट पर उतारू हो गए। इसकी जानकारी सुरक्षा अधिकारी गजानन पांडेय को दी गई है। विश्वविद्यालय की कमेटी के साथ ही पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है।

'