अखिलेश यादव ने दोहराया वादा- सपा की सरकार बनी तो लागू होगी पुरानी पेंशन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश चुनाव के पहले चरण के लिए 10 फरवरी को मतदान होने वाला है। सभी राजनीतिक दलों-नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इस बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पुरानी पेंशन को लेकर अपना वादा एक बार फिर दोहराया।
उन्होंने कहा कि सपा गठबंधन की सरकार बनी तो पुरानी पेंशन योजना लागू की जाएगी। इसके साथ ही गन्ना किसानों के बकाए का भुगतान 15 दिन के अंदर कराया जाएगा। इसके लिए कॉरपस फंड बनाया जाएगा।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सपा गठबंधन की सरकार बनने पर हर फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य सुनिश्चित किया जाएगा। इसके साथ ही मंडियों को भी व्यवस्थित किया जाएगा।