Today Breaking News

अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा- कानून तोड़ने वाले सपा को वोट न दें

गाजीपुर न्यूज़ टीम, बरेली. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज पहले चरण का मतदान हुआ. यूपी चुनाव को लेकर जारी सियासी सियासी घमासान के बीच अखिलेश यादव का बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने ऐसे लोगों से समाजवादी पार्टी को वोट न देने की अपील की है, जो कानून-व्यवस्था को तोड़ते हैं. बिजनौर में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद बरेली में एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी किसी तरह का भेदभाव नहीं करेगी. कानून-व्यवस्था को लेकर जो सवाल खड़े होते हैं, वह भाजपा का प्रचार है. अखिलेश ने वादा किया कि पुरानी पेंशन उसी तरीके से बहाल होगी, जिस तरह से कर्मचारी चाहते हैं.

अखिलेश यादव ने कहा, ‘मैं आपको भरोसा दिला सकता हूं कि समाजवादी पार्टी किसी तरह का भेदभाव नहीं करेगी. हर वर्ग का सम्मान होगा और जहां तक कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े होते हैं, यह भारतीय जनता पार्टी का प्रचार है. उसके बावजूद भी मैं यह कहना चाहता हूं कि जिन लोगों को कानून तोड़ना है, वह समाजवादी पार्टी को वोट न दें. साथ ही साथ यह भरोसा दिलाना चाहता हूं कि आप किसी भी पुलिस अधिकारी से या जो पुलिस विभाग को ठीक से समझता है वह जानता है कि उत्तर प्रदेश के लिए सबसे बड़ा बदलाव डायल 100, वो किया था समाजवादी सरकार ने. अभी 15-20 मिनट में गाड़ी पहुंचती है. हम इसकी संख्या बढ़ाएंगे.’

पहले चरण के मतदान के दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि पहले चरण की वोटिंग के बाद परिणाम 10 मार्च को नहीं 10 फरवरी को ही आ गया है. प्रदेश में गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. किसान, नौजवान, हर वर्ग के लोगों का समर्थन मिल रहा है. डबल इंजन की सरकार ने भ्रष्टाचार को डबल करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने किल्लत-जिल्लत के अलावा कुछ नहीं दिया. जिनके परिवार नहीं वो परिवार वालो का दर्द नहीं समझ सकते.

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि ये वो मुख्यमंत्री हैं, जिनका मेनिफेस्टो में फोटो ही नहीं है, इसका मतलब इन्होंने साढ़े 4 साल कोई काम ही नहीं किया. भाजपा की एक गाड़ी निकल पड़ी है, भोंपू लगाकर झूठ बोलने के लिए. उन्होंने कहा कि भाजपा ने योगी जी को घर पहले ही पहुंचा दिया. बड़े नेता ने छोटे नेता को पैदल कर दिया.

'