गरजे अखिलेश यादव, बोले-बीजेपी फिर से सत्ता में आई तो यूपी को कर देगी बर्बाद
गाजीपुर न्यूज़ टीम, इटावा /मैनपुरी. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि यह एक ऐसी पार्टी है जो देश को गर्त में ले जाने का काम कर रही है. अगर यह एक बार फिर से उत्तर प्रदेश में सत्ता में आई तो प्रदेश को पूरी तरह बर्बाद कर देगी. इसके साथ सपा प्रमुख ने कहा कि यह विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश को बचाने और किसानों को सम्मान दिलाने के साथ गरीबों को न्याय और हक दिलाने का चुनाव है.
इसके साथ अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा लोकतंत्र और संविधान को खत्म करना चाहती है. यह सरकार धीरे-धीरे सभी सरकारी संस्थानों को बेच रही है. यह आरक्षण खत्म करने की साजिश है, क्योंकि जब सरकारी संस्थान नहीं रहेंगे तो संविधान के अनुसार हक और सम्मान कैसे मिलेगा. नौजवानों को नौकरियां कहां मिलेंगी?
अखिलेश यादव बोले-पहले और दूसरे चरण में भाजपा का सफाया
वहीं, अखिलेश यादव ने कहा कि पहले और दूसरे चरण में भाजपा का सफाया हो चुका है. तीसरे चरण में भाजपा शून्य हो जाएगी. साथ ही कहा कि चौथे चरण के बाद समाजवादी पार्टी की प्रदेश में सरकार बन जाएगी. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने किसानों, नौजवानों, पिछड़ों, दलितों और व्यापारियों का अपमान किया है. भाजपा जातीय जनगणना नहीं कराएगी, यह समाज में झगड़ा लगाने और लड़ाने वाली पार्टी है. उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार आने पर जातीय जनगणना कराकर सभी लोगों को उनके आबादी के अनुपात में हक और सम्मान दिलाएंगे.
भाजपा पर जड़ा ये बड़ा आरोप
सपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा सरकार के संरक्षण में माफिया और अपराधी क्रिकेट खेल रहे हैं. माफियाओं, अपराधियों को संरक्षण देने वाले खुद माफिया और अपराधी हैं. भाजपा सरकार में अपराध और भ्रष्टाचार दोगुना हो गया है. उद्योगपति बैंकों में जमा लोगों का पैसा लेकर विदेश भाग रहे हैं. इसकी जिम्मेदार भाजपा सरकार है. वहीं, उन्होंने कहा कि प्रदेश में सपा सरकार बनने पर नौजवानों के लिए नौकरियां निकालेंगे. प्रदेश में ग्यारह लाख रिक्त पदों पर सरकारी नौकरी देंगे. इसके अलावा 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी और किसानों की फसल की खरीद एमएसपी पर होगी. किसानों को डीएपी-यूरिया और ब्याज मुक्त कर्ज दिया जाएगा. वहीं, अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों से झूठे वादे किए. किसानों की आय दुगनी नहीं हुई. किसानों की फसलों की खरीद नहीं हुई है. खाद और बीज नहीं मिला.
गरीब की गाड़ी नहीं चल पा रही है
भाजपा ने महंगाई और बेरोजगारी बहुत बढ़ा दी है. वहीं, पेट्रोल डीजल और रसोई गैस के दाम बहुत बढ़ गए हैं. गरीब की गाड़ी नहीं चल पा रही है. यह उत्तर प्रदेश के साथ-साथ नौजवानों के भविष्य का चुनाव है. भाजपा ने विकास रोक दिए हैं. पुलिस का कबाड़ा कर दिया है और कानून व्यवस्था खराब कर दी है.