अखिलेश पर पत्नी डिंपल का 8.15 लाख रुपए कर्ज, पिता मुलायम सिंह यादव पर बताया उधार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. मैनपुरी जिले के करहल विधानसभा क्षेत्र से अखिलेश यादव ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करते हुए उन्होंने चुनाव आयोग को संपत्ति का ब्यौरा भी दिया है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष की ओर से दिए गए शपथ पत्र के मुताबिक, अखिलेश, पत्नी डिंपल और बच्चों के पास कुल 40 करोड़ रुपए से अधिक संपत्ति है। सपा प्रमुख के पास कोई वाहन नहीं है। एक तरफ जहां वह पत्नी के कर्जदार हैं तो दूसरी तरफ पिता मुलायम सिंह यादव को उधार भी दिया है।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के पास 76,015 रुपये मूल्य का मोबाइल फोन और 5.34 लाख रुपये से अधिक की व्यायाम मशीन है। अखिलेश (और उनकी पत्नी डिंपल और बेटी अदिति की) की कुल संपत्ति 40.14 करोड़ रुपए से अधिक है। हलफनामे के अनुसार, डिंपल यादव के पास 1.25 लाख रुपए का कंप्यूटर और 2,774 ग्राम से अधिक वजन के सोने के गहने, 203 ग्राम मोती), 127.75 कैरेट का हीरा है जिसकी कीमत 59,76,687 रुपए है।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव या उनकी पत्नी डिंपल के पास कोई वाहन नहीं है। अखिलेश यादव की कुल चल संपत्ति 8.43 करोड़ रुपए से अधिक है, जबकि डिंपल की 4.76 करोड़ रुपए से अधिक है। अखिलेश, डिंपल और अदिति की चल संपत्ति 13.30 करोड़ रुपए से ज्यादा है। अखिलेश यादव के पास 17.22 करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्ति है, जबकि डिंपल के पास 9.61 करोड़ रुपए से अधिक की अचल संपत्ति है।
उनकी कुल अचल संपत्ति 26.83 करोड़ रुपए से अधिक है। सपा प्रमुख पर 28.97 लाख रुपए से अधिक की देनदारी है, जबकि उनकी पत्नी पर 14.26 लाख रुपये से अधिक की देनदारी है। अखिलेश पर पत्नी डिंपल का 8.15 लाख रुपए कर्ज है, जबकि उन्होंने पिता मुलायम सिंह यादव को 2.13 करोड़ रुपए उधार दिए हैं।