बड़े घर का लड़का बबुआ और छोटे परिवार का लड़का ललुआ: यूपी कांग्रेस चीफ लल्लू
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के प्रमुख और कुशीनगर के तमकुहीराज से प्रत्याशी अजय कुमार लल्लू ने कहा है कि वह यूपी में सबसे ज्यादा लाठी खाने वाले नेता हैं। उन्होंने खुद को सबसे ज्यादा अधिक मुकदमे, जनता के मुद्दे पर सबसे ज्यादा जेल जाने वाला और विधानसभा में सबसे ज्यादा बोलने वाला नेता बताया। उन्होंने बीजेपी के एक नेता पर अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बड़े घर के बेटे को बबुआ कहा जाता है और छोटे परिवार के बेटे को ललुआ कहा जाता है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की मौजूदगी में अजय कुमार लल्लू ने कहा, ''चार दिन पहले बीजेपी के एक नेता नुक्कड़ सभा करते हुए कह रहे थे कि क्षेत्र के लोगों ने अल्लू, कल्लू, लल्लू, मल्लू को विधायक बना दिया। एक गरीब का बेटा, एक मजदूर का बेटा, आपके बीच रहने वाला यदि विधायक बन गया तो इतनी मन में पीड़ा है, इतनी नफरत है, क्या कोई गरीब, किसान का बेटा विधायक नहीं बन सकता है? बड़े घर का लड़का होगा उसे बबुआ कहा जाएगा, और छोटे परिवार का लड़का होगा उसे ललुआ कहा जाएगा। यह अपमान किया है इन लोगों ने, इस अपमान का बदला लेना है और आपको बता देना है कि लल्लू हमारा भाई है, बेटा है।''
अपने काम गिनाते हुए अजय लल्लू ने कहा, ''लगातार यह आरोप लगता है कि 10 साल में अजय लल्लू ने क्या किया? कोरोना टाइम में जो लोग बाहर फंसे थे, लल्लू ने उन्हें राशन, दवा उपलब्ध कराया। जब पूरे देश में ऑक्सीजन के अभाव में दम तोड़ रहे थे, सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर रखवाकर अजय लल्लू ने लोगों की जान की रक्षा की। मैंने संघर्ष किया है, मैंने अपनी जिंदगी और जवानी दी है।'' लल्लू ने कहा कि योगी सरकार ने उन पर सैकड़ों मुकदमे दर्ज किए हैं और कोई ऐसा जेल नहीं जिसमें उन्हें नहीं रखा गया।