वोट डालने को लेकर न हों परेशान, ऐसे खोजें वोटर लिस्ट में अपना नाम
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. सात मार्च को विधानसभा के अंतिम चरण का मतदान होना है जिसकी तैयारी में जिला प्रशासन पूरे जोर शोर से जुटा हुआ है। स्कूल कालेज के अध्यापक, विद्यार्थियों और विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं द्वारा मतदाताओं को मतदान के लिए जन जागरूकता रैली का आयोजन किया जा रहा है।
ऐसे में बहुत से ऐसे युवा मतदाता है जो इस बार 18 वर्ष की आयु पूरी कर नए मतदाता की सूची में शामिल हुए हैं। ऐसे युवा मतदाताओं को यह नहीं पता है कि उनका नाम मतदाता सूची में है या नहीं। इन्हें वोटर आईडी कार्ड भी नहीं मिला है, ऐसे मतदाता अपना नाम राष्ट्रीय मतदाता पोर्टल www.nvsp.in पर आनलाइन चेक कर सकते हैं।
वोटर लिस्ट में नाम दर्ज होने पर ऑनलाइन मतदाता पर्ची का प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं। उसके बाद चुनाव आयोग से निर्धारित फोटो पहचान पत्र (आईडी प्रूफ) के विभिन्न विकल्पों संग मतदाता केंद्र पर वोट डालने जा सकते हैं।
पोर्टल पर ऐसे ढूंढे नाम
www.nvsp.in पर क्लिक करें अपना पूरा नाम लिखें । पिता या पति का नाम और लिंग दर्ज करें। अपनी उम्र या जन्म तिथि की जानकारी अंकित करें । उसके बाद राज्य चुनें फिर जिले और अपने विधानसभा क्षेत्र का चयन करें। उसके बाद 5 अंक का गुप्त कोड भी दर्ज करना होगा। सभी जानकारी भरने के बाद सर्च बटन पर क्लिक करें। आपकी सारी डिटेल सामने आ जाएगी। उसके बाद मतदाता पर्ची प्रिंट करने के विकल्प पर क्लिक करें क्लिक करते ही पीडीएफ फॉर्मेट में वह डाउनलोड हो जाएगी।
यह विकल्प है मान्य
भारतीय पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड, केंद्र और राज्य सरकार, निगम ,पब्लिक लिमिटेड कंपनियों के कर्मचारियों को जारी फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक या पोस्ट ऑफिस की फोटो युक्त पासबुक, मनरेगा का फोटोयुक्त कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, नेशनल पापुलेशन रजिस्टर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसद विधायक और विधान परिषद सदस्य को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र।