गाजीपुर में वोट मांगने गए प्रत्याशी दे रहे चुनाव बाद सेनेटरी पैड देने का ऑफर, सपा ने कहा- यह आचार संहिता का उल्लंघन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सैदपुर विधानसभा चुनाव में मुख्य रूप से लड़ाई समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अंकित भारती और भारती जनता पार्टी के प्रत्याशी सुभाष पासी के बीच मानी जा रही है। चुनाव जीतने के लिए दोनों ने क्षेत्र में एड़ी चोटी का जोर लगा रखा है।
इस दौरान दोनों दलों के प्रत्याशी द्वारा जनता को लुभाने के लिए नित नये-नए वादे और हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर दोनों दलों के समर्थकों द्वारा जमकर कमेंट बाजी और बहस की जा रही है।
साड़ी और सेनेटरी पैड देने का वीडियो हो रहा वायरल
भाजपा प्रत्याशी सुभाष पासी का एक वीडियो क्षेत्र में खूब वायरल हो रहा है। जिसमें आदर्श आचार संहिता को नजरअंदाज करते हुए अपनी पत्नी रीना पासी के सामाजिक संस्था अक्षर फाउंडेशन की तरफ से फार्म भरवा कर कार्ड बनाने की बात कह रहे हैं। जिसके माध्यम से वह चुनाव बाद महिलाओं से हर 6 महीने में दो साड़ी तथा 6 सेनेटरी पैड देने का ऑफर खुलेआम दे रहे हैं। इस प्रकार एक सामाजिक संस्था का उपयोग अपने चुनाव प्रचार के लिए करने को लेकर समाजवादी पार्टी के लोग इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए जमकर शेयर कर रहे हैं।
जिस पर उनसे भाजपा के समर्थक जमकर कमेंट बाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। कुल मिलाकर जनता का वोट लेने के लिए प्रत्याशियों द्वारा, उनके सामने एक से बढ़कर एक लोक लुभावन वादे किए जा रहे हैं। वहीं वायरल हो रहे इस वीडियो के बावजूद चुनाव आयोग और जिला प्रशासन का मौन होना कई सवाल खड़े कर रहा है। विपक्ष इसे सत्ता की हनक बता रहा है।