Today Breaking News

आसनसोल जा रही सवारी बस से 66 कछुआ बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बिहार बार्डर के बारा कर्मनाशा पुल के चेकपोस्ट के पास एनएच 124 सी पर वाहनों की जांच के दौरान पुलिस ने गाजीपुर से आसनसोल जा रही सवारी बस से 66 कछुआ बरामद किया। पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया। बरामद कछुए गाजीपुर से कोलकाता ले जाए जा रहे थे। पुलिस ने बरामद कछुओं को वन विभाग को सौंप दिया।

मंगलवार की रात में स्टेटिक मजिस्ट्रेट शिवशंकर वर्मा और उपनिरीक्षक वंशबहादुर सिंह व कौशलेंद्र प्रताप सिंह की टीम विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार बार्डर के चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच कर रही थी। रात्रि 9:25 बजे गहमर की तरफ से आ रही सवारी बस को रोककर पुलिस ने तलाशी ली तो उसमें बोरी व बैग से भारी संख्या में कछुए बरामद किए गए। 

पुलिस ने बस से कछुए उतरवाकर गिनती कराई तो कुल 66 कछुए मिले। इस मामले में पुलिस ने दो तस्करों रामदास निवासी अगरपारा थाना खरदहां जिला 24 परगना नार्थ कोलकाता व मोनू विश्वास पत्नी होरीदास विश्वास नोदिया जिला नोदिया वेस्ट बंगाल है। पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई है कि कछुआ गाजीपुर से कोलकाता ले जाए जा रहे थे। 

यह बस गाजीपुर से नियमित आसनसोल के लिए जाती है। प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन ने बताया कि आरोपितों के पूछताछ करने के बाद उन्हें भारतीय वन जीव अधिनियम 1972 के तहत न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया।

'