गाजीपुर में पहले दिन 32 नामांकन पत्र बिके, पर्चा दाखिला नहीं
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में सात विधानसभा सीटों के लिए सात मार्च को मतदान के लिए आज (गुरुवार) नामांकन का आगाज हो गया। पहले दिन अधिसूचना के बाद 11 बजे से नामांकन पत्रों की खरीद शुरू हो गई। सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक प्रत्याशियों अथवा उनके समर्थक की ओर से 32 नामांकन पत्र खरीदे गए।
विभिन्न पार्टियों के प्रतिनिधियों की ओर से सदर विधानसभा क्षेत्र के लिए 8 नामांकन फार्म, जहूराबाद में 5, जंगीपुर में 11, जमानियां में 4, जखनियां (सुरक्षित) में 1, मुहम्मदाबाद में 2 और सैदपुर (सुरक्षित) के लिए 1 कुल 32 नामांकन फार्म का चालान जमा किया। बैंक में भीड़ के चलते कई दावेदारों के नामांकन पत्र क्रय की कार्रवाई पूरी नहीं हो सकी।
गुरुवार को कड़ी सुरक्षा और पुख्ता इंतजाम के बीच नामांकन प्रक्रिया का आगाज कलक्ट्रेट के विभिन्न कक्षों से हुआ। प्रशासनिक स्तर से पूरी तैयारी के बीच नामांकन कार्य के लिए कलेक्ट्रेट परिसर के सात कक्षों में विधानसभावार कोर्ट अलग-अलग बनाए गए। कलेक्ट्रेट में बैरिकेडिंग से होकर प्रत्याशी या समर्थक पहुंचे और चालान जमा कर नामांकन पत्र क्रय किया। निगरानी को सीसीटीवी कैमरे और वीडियोग्राफी कराई गई।
जिला निर्वाचन के अनुसार कलेक्ट्रेट के सभी कक्षों में आने वाले प्रत्याशियों को अलग अलग गेट से प्रवेश दिया गया। कलेक्ट्रेट जाने वाले सभी मार्ग पर भी बैरियर भी लगाया गया ताकि बेवजह अंदर जाने वालों को रोका जा सके। बैरियर तक के लिए अलग-अलग मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं फिर बैरियर पर थानेदारों को फोर्स के साथ जिम्मा दिया गया है।
बैरिकेडिंग के माध्यम से ही अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के नामांकन स्थल तक जाने का मार्ग भी दिया गया है ताकि एक साथ भीड़ न लग सके। जिला निर्वाचन अधिकारी ने नामांकन प्रक्रिया का जायजा लिया और अधिकारियों संग बैठक की। कहा कि नामांकन के दौरान आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराया जाए।