प्रशिक्षण से अनुपस्थित 31 पीठासीन, दर्ज होगी एफआईआर - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के लिए गुरुवार को पीजी कालेज में शुरू कार्मिकों के प्रथम प्रशिक्षण में अनुपस्थित 31 पीठासीन अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता ने दिया।
सीडीओ ने कहा कि गंभीरता पूर्वक प्रशिक्षण हासिल करें। एक छोटी सी गलती निर्वाचन प्रक्रिया में खलल डाल सकती है। मास्टर ट्रेनरों ने सुबह नौ से छह बजे तक 2600 पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया। पीठासीन अधिकारियों को ईवीएम एवं वीवी पैड संचालन, मतदान से पूर्व पार्टी रवानगी, मतदान के दिन तक के कार्याें की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
कोविड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मास्क व शारीरिक दूरी का पालन करने का निर्देश दिया। सीडीओ ने कहा कि मतदान संपन्न कराने में पीठासीन अधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। संपूर्ण निर्वाचन आपके विवेकपूर्ण निर्णय एवं कार्यशैली पर निर्भर करता है। इसके लिए प्रशिक्षण को अच्छे से आत्मसात करें। इनके खिलाफ होगी कार्रवाई
प्रथम प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित रहने वाले पीठासीन अधिकारियों में रामनिवास यादव, ज्योति बाला, मृत्युंजय सिंह गौतम, रमेश राम, रविद्र सिंह, कमला राम, राकेश बिहारी दीक्षित, राकेश कुमार सिंह, सुरेश राम, विशाल कुमार गुप्ता, राकेश कुमार राय, महावीर प्रसाद, वेद प्रकाश, कृति पांडेय, सच्चिदानंद सिंह, सुनील कुमार, देवराज प्रजापति, बीरबल कुमार, रविन्द्र नाथ सिंह, दीनानाथ, सचिन कुमार मिश्रा, मुनीम सिंह यादव, संतोष कुमार, डा. कल्पनाथ शास्त्री, हरीश चंद्र यादव, जीशन हैदर, मृत्युंजय कुमार पांडेय, पीयूष प्रताप, गुलाब चंद्र गौतम, शिवचरन गौतम, अजय कुमार सिंह शामिल हैं।