Today Breaking News

गाजीपुर में आज 300 दिव्यांग, बुजुर्ग और 1357 कार्मिकों ने किया मतदान - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. विधानसभा चुनाव-2022 का सातवां चरण सात मार्च को है, इससे पहले विधानसभा क्षेत्रों में दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाता घर बैठे ही मतदान कर रहे हैं। रविवार को जिले में 300 बुजुर्गों व दिव्यांगों ने घर से मतदान किया। वहीं पीजी कालेज में प्रशिक्षण ले रहे 1357 मतदान कार्मिकों ने भी पोस्टल बैलेट से वोट डाला।

विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में फार्म 12-डी भरकर घर बैठे मतदान करने की सुविधा मांगने वाले 2277 दिव्यांग और 80 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं को मतदान की सुविधा उनके घरों पर उपलब्ध कराई जा रही है। चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदान कार्मिकों की टीमें घर-घर पहुंच कर बैलेट पेपर के जरिए नियमानुसार रविवार को लगभग तीन सौ वोट कलेक्ट किए। 

गाजीपुर जिले में सात विधानसभा में दो दर्जन से ज्यादा टीमें तैनात की गई हैं, जिनके पास तीन मार्च तक यह वोटिग अभियान पूरा करने की जिम्मेदारी है। वहीं पीजी कालेज में प्रशिक्षण के दौरान 1357 कार्मिकों ने अपना मतदान पोस्टल बैलेट से किया। अब तक चार दिन के प्रशिक्षण में कुल चार हजार 864 कार्मिकों ने मतदान किया है।

खानपुर क्षेत्र के दिव्यांग मतदाता अपने घर में वोटिग अधिकार पाकर चहक उठे और बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। पोस्टल मतदान में भाग लिए भभौरा के दिव्यांग मुन्नीलाल कहते हैं कि कई बार लंबी लाइनों में लग कर परेशानी उठाकर मतदान करते थे। अबकी बार मतदानकर्मी वोट लेने घर आये हैं। भुजहुआ की वृद्ध मेवाती देवी ने कहा कि शारीरिक कमजोरी से मतदान केंद्र तक जाने में असमर्थ थी लेकिन चुनाव अधिकारियों के मेरे घर के मेरे चारपाई तक आकर वोट लेने की प्रक्रिया दिल को छू गई। अभी तक हम अपने वोट की कीमत जानते थे पर अबकी बार आयोग हमारी एक-एक वोट की कीमत जानकर हमारे घर तक आकर वोट संग्रह कर रहा है।

'