जौनपुर में 25000 के इनामी अपराधी को मुठभेड़ में गोली लगी, पुलिस और क्राइम ब्रांच की कार्रवाई में गिरफ्तार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, जौनपुर. जौनपुर जिले के गौराबादशाहपुर थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच ने गुरुवार की रात मुठभेड़ में गोली लगने से घायल 25 हजार के इनामी अंतरजनपदीय अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी की बोलेरो, तमंचा, कारतूस, 1320 रुपये और मोबाइल फोन बरामद हुआ है। पड़ोसी जिले आजमगढ़ निवासी बदमाश के विरुद्ध कई मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं। मौके से मुठभेड़ के दौरान उसका साथी भागने में सफल हो गया।
एएसपी (सिटी) डा. संजय कुमार ने बताया कि आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दुधौरा की तरफ से नहर के रास्ते लिलहा पुल की तरफ संदिग्ध बोलेरो आती दिखी। पुलिस बल के टार्च की रोशनी कर रुकने का संकेत देने पर बोलेरो सवार दो युवक वाहन खड़ा कर खेत में भागने लगे। सरेंडर के लिए कहे जाने पर पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगे। थानाध्यक्ष के बुलेट प्रूफ जैकेट में सीने के पास गोली लगी। वहीं मुठभेड़ के दौरान एक गोली हेड कांस्टेबल विनोद यादव के बांए कंधे को छीलती हुई निकल गई।
वहीं मुठभेड़ के दौरान जौनपुर पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल होकर गिर पड़ा जबकि उसका साथी मौके का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार अबुल जैश उर्फ आमिर उर्फ करिया आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के बक्कशपुर का निवासी है। उस पर 25 हजार का पुरस्कार घोषित था।
घायल बदमाश को पुलिस अस्पताल ले गई जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। गिरफ्तार बदमाश पर केराकत, शहर कोतवाली, गौराबादशाहपुर, सरायख्वाजा, खुटहन, खेतासराय, आजमगढ़ के गंभीरपुर, बरदह, सरायमीर व मेंहनगर थानों में 17 पुलिस टीम थानाध्यक्ष अवधनाथ यादव, एसओजी प्रभारी एसआइ आदेश त्यागी, सर्विलांस प्रभारी एसआइ रामजनम यादव, एसआइ राम शंकर पांडेय व हमराही सिपाही रहे।