Today Breaking News

बनारस में सेंट्रल बैंक का लाॅकर तोड़कर 15 लाख के आभूषण चोरी, चोर DBR का हार्ड डिस्क उठा ले गए

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. सारनाथ क्षेत्र के आशापुर बाजार में स्थित सेंट्रल बैंक में मंगलवार की रात चोर छत के रास्ते अंदर घुसकर लाकर रूम तोड़कर उसमें रखे 15 लाख रुपये से अधिक के आभूषण चुरा ले गए। चोर छत तोड़कर लाकर रूम में घुसे थे। शातिर चोर सीसीटीवी के डीबीआर का हार्ड डिस्क और बैंक का अलार्म तक उठा ले गए। 

इस बैंक में पहले भी चोरी हो चुकी है फिर भी बैंक प्रबंधन ने गंभीरता से नहीं लिया। पहुंची सारनाथ पुलिस जांच कर लौट गई। फारेंसिक टीम जांच कर कई स्थानों से चोरों के निशान लिए। वहीं, बैंक में रात में सुरक्षा गार्ड नहीं होने पर सवाल उठ रहे हैं। शाखा बैंक प्रबंधक राकेश कुमार की तहरीर पर सारनाथ पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।

आशापुर बाजार में बैंक के सामने रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) का काम चल रहा है। इसके चलते बैंक के आगे का कुछ हिस्सा तोड़ा गया है। बैंक के पीछे खाली मैदान में टीन शेड के कमरे बने हैं। उसमें कोई रहता नहीं है। मंगलवार को अवकाश होने के कारण बैंक बंद था। इसका फायदा उठाते हुए चोर पीछे टीन शेड के सहारे बैंक की छत पर चढ़ गए। लाकर रूम का छत तोड़कर चोर अंदर घुस गए और लाकर नंबर 39 को तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के जेवर उठा ले गए। यह लाकर आशापुर की रहने वाली पुष्पा पांडेय का है। उनका कहना था कि लाकर में सोने-चांदी के 15 लाख रुपये से अधिक के आभूषण थे। दूसरे लाकर को भी चोरों ने तोडऩे का प्रयास किया लेकिन वह विफल रहे। शातिर चोर डीबीआर और उसके हार्ड डिस्क के साथ बैंक में लगे अलार्म भी चुरा ले गए। डीबीआर बैंक के पीछे खाली जमीन में फेंका मिला।

सुबह बैंक खुलने पर घटना की हुई जानकारी

घटना की जानकारी सुबह करीब 10 बजे हुई जब बैंक का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अंदर साफ-सफाई कर रहा था। अंदर से छत टूटा देख वह हैरान हो गया। उसने तत्काल इसकी सूचना बैंक प्रबंधक को दी। साथ ही अन्य कर्मचारी भी पहुंच गए।

दोपहर 12 बजे पहुंचे बैंक प्रबंधक

बैंक में लाकर तोड़कर चोरी होने की घटना सुबह 10 बजे होने पर कर्मचारी ने शाखा प्रबंधक राकेश कुमार को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद भी बैंक प्रबंधक दोपहर 12 बजे पहुंचे, ऐसे में अन्य साथियों को नाराजगी थी। वहीं, पुलिस ने भी आपत्ति जताई। जांच करने पहुंचे आशापुर चौकी प्रभारी अखिलेश वर्मा का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

अन्य जगह स्थानांतरित होगा बैंक

बैंक में चोरी की जानकारी होने पर पहुंचे क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार ने बताया कि आशापुर में बैंक किराए के भवन में है जो काफी जर्जर स्थिति में है। मकान मालिक व बैंक का अनुबंध वर्ष दिसंबर 2022 तक है। सुरक्षा को देखते हुए समय से पहले ही बैंक अन्य जगह पर स्थानांतरित किया जाएगा।

सुरक्षा को लेकर टूट गया विश्वास

आशापुर की पुष्पा पांडेय कहतीं है कि बैंक में काफी विश्वास के साथ लाकर लिया था। उसमें 15 लाख रुपये सोने-चांदी के आभूषण रखे थे जो चोरी हो गए। इस मामले की जानकारी शाखा प्रबंधक को दी गई। उधर, चोरी की जानकारी होते ही कई लाकर धारक पहुंच गए और चोरी के बारे में जानकारी हासिल करने लगे। बस एक ही लाकर टूटने की सूचना मिलने पर राहत की सांस ली।

मजदूरों के नहीं पहुंचने पर उठे सवाल

आशापुर फ्लाईओवर बनने के बाद सर्विस रोड चौड़ीकरण की जद में बैंक का अगला हिस्सा भी है, जिसका 15 दिन से मजदूर काम कर रहे थे। गत सोमवार को मजदूर काम करने नहीं पहुंचे और मंगलवार को बैंक बंद होने पर मजदूर नहीं आए लेकिन बुधवार को बैंक खुलने पर भी मजदूर काम पर नहीं पहुंचे। ऐसे में पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

'