गाजीपुर में अलका, ओमप्रकाश, विरेंद्र, सुभाष, मुकेश सहित 15 ने भरा पर्चा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. विधानसभा चुनाव के मतदान के तीसरे दिन सोमवार को भाजपा, सपा, बसपा, कांग्रेस सहित विभिन्न दलों के कुल 15 प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी।
मुहम्मदाबाद विधानसभा से भाजपा से अलका राय ने चार, बसपा से माधवेंद्र राय ने दो, कांग्रेस से अरविद किशोर राय ने दो सेट में रिर्टिनंग आफिसर के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया। जमानियां से सपा प्रत्याशी ओमप्रकाश सिंह ने तीन सेट में नामांकन दाखिल किया। जंगीपुर से पांच प्रत्याशियों ने अपना-अपना पर्चा भरा।
इसमें सपा के डा. विरेंद्र यादव ने चार, बसपा के डा. मुकेश सिंह ने दो, कांग्रेस के प्रत्याशी अजय राजभर ने दो, भाकपा के डा. रामबदन सिंह ने दो, सर्वराज्य पार्टी से हरेंद्र ने नामांकन पत्र दाखिल किया। जहूराबाद से सर्वराज्य पार्टी के लाल मोहर राम ने एक सेट पर्चा भरा। सैदपुर से भाजपा-निषाद पार्टी के प्रत्याशी सुभाष पासी ने एक, बसपा के डा. विनोद कुमार ने तीन सेट में पर्चा दाखिल किया। जखनियां से कांग्रेस के सुनील कुमार ने दो, सपा-सुभासपा गठबंधन के वेदी राम ने तीन, सदर से हमर्दद पार्टी के दिलशाद अहमद ने पर्चा दाखिल किया।
कुल 19 नामांकन फार्म बिके
विभिन्न संभावित उम्मीदवारों ने कुल 19 नामांकन फार्म विभिन्न विधान सभाओं में खरीदा गया। सदर में नौ, जहूराबाद-जमानियां में एक-एक, जखनियां में दो, सैदपुर में चार एवं मुहम्मदाबाद में दो फार्म लिए गए।
आचार संहिता उल्लंघन पर करें कड़ी कार्रवाई : आइजी
वाराणसी परिक्षेत्र के आइजी के सत्यनारायण ने सोमवार को नामांकन स्थल कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण किया। मातहतों से आवश्यक जानकारी लेने के साथ ही शांतिपूर्ण नामांकन संपन्न कराने का टिप्स दिया। वहीं अब तक हुए शांतिपूर्ण नामांकन से संतुष्ट दिखे और निर्देश दिया कि कोई भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
आइजी के. सत्यनारायण ने सभी सातों विधानसभा के नामांकन स्थलों एवं कक्षों का स्थलीय निरीक्षण किया। नामांकन स्थल पर प्रत्याशी द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन कराने का निर्देश दिया। इसके पश्चात उन्होंने जिला निर्वाचन कार्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम, एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी ली। जिला निर्वाचन अधिकारी एमपी सिंह, पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह, एएसपी सिटी गोपीनाथ सोनी एवं अन्य पुलिस अधिकारी रहे।
भ्रमण करते रहे एसपी सिटी व सीओ सिटी
नामांकन के दौरान प्रत्याशियों संग कई बार उनके समर्थक भी कलेक्ट्रेट परिसर में आ जा रहे थे। इसको लेकर एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी व सीओ सिटी ओजस्वी चावला कलेक्ट्रेट परिसर का भ्रमण कर प्रत्याशियों के समर्थकों को चेताते रहे।