शत प्रतिशत वयस्कों को लगी वैक्सीन की पहली डोज - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जनपद में आंकड़ों के अनुसार शत प्रतिशत लोगों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से वैक्सीन की पहली डोज लगायी चुकी है। वहीं 67 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगायी गयी है। अवधि पूर्ण होने के बाद भी दूसरी डोज नहीं लेने वाले लोगों को चिंहित कर दस्तक अभियान के तहत हर घर जाकर वैक्सीन लगाने में स्वास्थ्यकर्मी जुटे हुए है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. उमेश कुमार ने बताया कि गाजीपुर में 28 लाख 13 हजार 724 लोगों को कोरोनारोधी टीका की पहली डोज लगायी जा चुकी है। आंकड़ों के अनुसार शत प्रतिशत लोगों को पहली डोज लगायी गयी है। वहीं दूसरी डोज 17 लाख 99 हजार 677 लोगों को लगायी गयी है। उन्होने आह्वान किया कि जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवायी है, वह केंद्र पर पहुंचकर वैक्सीन जरूर लगवाएं। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन जरूरी है।
सौ लोगों ने लगवाया टीका
नगर पंचायत दिलदारनगर पर वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने को लेकर कैंप लगायी गयी। केंद्र पर बिना पंजीकरण कराए पहुंचे लोगों का स्वास्थ्यकर्मियों की ओर से पंजीकरण कर वैक्सीन लगायी गयी। इस दौरान सौ लोगों ने वैक्सीन ली। कोरोना के बढ़ते संक्रमण व ओमीक्रोन के नए स्वरूप को लेकर लोगों में वैक्सीन लगवाने के प्रति उत्साह बढ़ा है। केंद्र पर पहुंचे लोगों की ओर से शासन से जारी गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा था, लेकिन स्वास्थ्यकर्मी संक्रमण से बचाव को लेकर मास्क पहनने व उचित दूरी का पालन करने की अपील करने में जुटे रहे। केंद्र पर पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है। वैक्सीनेशन के दौरान आंगनबाड़ी व आशा कार्यकत्री मौजूद रही।
कोरोना प्रोटोकाल का करें पालन
स्वास्थ्य विभाग की ओर से विद्यालयों में कैम्प लगाकर किशोरो व किशोरियों को टीका लगाया जा रहा है। वहीं गांवों में कैंप लगाकर अवधि पूर्ण होने के बाद दूसरी डोज नहीं लगवाने वाले लोगों को चिंहित कर वैक्सीन लगायी जा रही है। शत प्रतिशत लोगों को दोनो डोज लगाने को लेकर अभियान चलाए जा रहे है। क्षेत्र में पहली डोज शत प्रतिशत लोगों को लगायी जा चुकी है। केंद्र पर तैनात स्वास्थ्यकर्मियों की ओर से लोगों को मास्क पहनने व उचित दूरी का पालन करने की सलाह दी जा रही थी। इस दौरान 153 लोगों को वैक्सीन लगायी गयी है।
दूसरी डोज लगवाने के लिए नहीं पहुंच रहें लोग
कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रोन के बढ़ते संक्रमण ने लोगों को चौकन्ना कर दिया है। अबतक जनपद में ओमिक्रोन से संक्रमित मरीज नहीं मिले है, जिसे लोगों को राहत है। लेकिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। जिला अस्पताल में फ्रंटलाइन वर्कर बूस्टर डोज लगवाने के लिए पहुंच रहें है। इसमें उन्हें हीं बूस्टर डोज लगाए जा रहें है, जिनका दूसरी डोज लिए नौ महिना हो गया है। स्वास्थ्यकर्मी लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए जागरूर करनें में जुटे हुए है। कुछ दिनों पूर्व काफी धीमी पड़ गयी वैक्सीनेशन की रफ्तार अब बढ़ गयी है। प्रचार-प्रसार के चलते लोग फिर से केन्द्र पर पहुंचने लगे हैं। पहली डोज लगवाने के लिए लोगों में उत्साह बढ़ा है। केंद्र पर तैनात स्वास्थ्यकर्मी ने बताया कि दूसरी डोज लगवाने के लिए आने वाले लोगों की संख्या कम है।
ईंट भट्टों पर पहुंचकर किया जा रहा वैक्सिनेशन
जमानियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों में उत्सुकता दिखी। केंद्र पर दस बजे लोग वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंच गए थे। कोरोना की संभावित टीम संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को रोकने को लेकर अब अर्लट मोड़ में आ गए है। टीम अब घर-घर जाकर वैक्सीन लगाने में जुटी है। इसके लिये 28 मोबाइल टीम कार्य कर रहीं हैं।
केंद्र प्रभारी चिकित्सक डा. रविरंजन ने बताया कि कोरोना को बढ़ते देख स्वास्थ्य कर्मी घर घर व ईट भट्टो पर पहुंचकर वैक्सीन लगाने में जुटे है। पहली डोज लगवाने के लिए केंद्रों पर भीड़ है, लेकिन दूसरी डोज लगवाने के लिए लोगों की भीड़ कम पहुंच रहीं है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दूसरी डोज लगवाने के लिए लोगों से आह्वान किया। 15 वर्ष से ऊपर के किशोर व किशोरी भी केंद्र पर पहुंच रहें है। जिनका रजिस्ट्रेशन कर तत्काल वैक्सीन लगायी जा रहीं है।
कॉल कर लोगों को किया जा रहा प्रेरित
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा पर वैक्सीन लगवाने के लिए केंद्रों पर लोगों की भीड़ रहीं। स्वास्थ्यकर्मियों की टीम बनाकर गांवों में कैंप लगाकर कोरोनारोधी टीका लगायी है। दूसरी डोज की अवधि पूर्ण होने के बाद केंद्रों पर नहीं पहुंचने वाले लोगों को चिंहित किया जा रहा है। ऐसे लोगों की सूची बनाकर विभागीय कर्मचारी कॉल कर प्रेरित करने में जुटे हुए है। वैक्सीन लगवाने वाले केंद्रों पर पहुंचे लोगों से मास्क पहनने व उचित दूरी का पालन करने के लिए जागरूक करते दिखे। इस दौरान 217 लोगों ने वैक्सीन लगवायी।