Today Breaking News

मऊ-प्रयागराज पैसेंजर 10 फरवरी से 23 फरवरी तक निरस्त रहेगी, परिवर्तित मार्ग से चलेगी कई ट्रेनें

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. गाड़ी संख्या 05137/38 मऊ-प्रयागराज अनारक्षित ट्रेन 10 फरवरी से 23 फरवरी तक निरस्त रहेगी। वहीं, आधा दर्जन गाड़ियों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि ज्ञानपुर रोड-हंडिया खास रेलखंड पर प्रस्तावित निर्माण कार्य के चलते 13 से 23 फरवरी तक ब्लाक लिया गया है। इसके चलते संरक्षा कारणों से इस रूट की गाड़ियों का परिचालन विभिन्न तिथियों को प्रभावित रहेगा।

उन्होंने बताया कि अप व डाउन स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 12 से 22 फरवरी तक वाराणसी-जंघई-प्रयागराज के रास्ते चलेगी। गाड़ी संख्या 12168 बनारस-एलटीटी एक्सप्रेस 13 से 23 फरवरी तक लोहता-जंघई-प्रयागराज से चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 22436/35 वंदे भारत एक्सप्रेस इसी अवधि में वाया वाराणसी-जंघई-प्रतापगढ़ जाएगी। 

गाड़ी संख्या 20934 दानापुर-उधना एक्सप्रेस 13,16 और 20 व 23 फरवरी को वाराणसी-जंघई व प्रयागराज होकर चलेगी। गाड़ी संख्या 22670 पटना-एर्नाकुलम एक्सप्रेस का संचालन 15 और 22 फरवरी को वाराणसी-जंघई के रास्ते किया जाएगा। इसके अलावा गाड़ी संख्या 12334/33 विभूति एक्सप्रेस को उक्त अवधि में बनारस स्टेशन से शार्ट टर्मिनेट और ओरिजिनेट करके चलाया जाएगा। यह गाड़ी 17 से 23 फरवरी तक बनारस स्टेशन से हावड़ा जाएगी। जबकि 16 से 22 फरवरी तक हावड़ा से बनारस पहुंचकर समाप्त हो जाएगी। बनारस और प्रयागराज के बीच संचालित गाड़ी संख्या 05173/74 अनारक्षित स्पेशल 10 से 23 फरवरी तक भीटी एव जांगीगंज स्टेशन पर नहीं रुकेगी।

'