Today Breaking News

विधायक सुभाष पासी की पत्नी की गाड़ी रोक पोस्टर- बैनर फाड़े - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. खानपुर क्षेत्र के सराय सुल्तान गांव में चुनाव प्रचार करने गईं विधायक सुभाष पासी की पत्नी रीना पासी का मनबढ़ युवकों ने रास्ता रोककर नारेबाजी की और गाड़ियों पर लगे पोस्टर बैनर फाड़ दिए। विधानसभा में निषाद पार्टी व भाजपा गठबंधन के उम्मीदवार की पत्नी और अक्षर फाउंडेशन की चेयरपर्सन रीना पासी शुक्रवार को चुनाव प्रचार करने सराय सुल्तान गांव में पहुंचीं थीं।

सरैयां गांव से प्रचार कर लौटते समय सराय सुल्तान में करीब 15 युवकों ने बांस लगाकर रास्ता रोक लिया। रीना पासी के गाड़ी से उतरते ही युवकों की टोली ने उनके पार्टी के नेताओं के खिलाफ अपशब्द कहने लगे। रीना पासी के साथ मौजूद कार्यकर्ताओं के विरोध करने पर युवकों ने कई पोस्टर बैनर को फाड़कर गाड़ियों के झंडों को नोच लिया। 

सूचना पर खानपुर पुलिस के मौके पर पहुंचते ही युवक फरार हो गए। खानपुर थानाध्यक्ष घनानंद त्रिपाठी ने बताया कि प्रचार के दौरान कुछ युवकों ने विरोध प्रकट किया। अभद्रता करने और चुनाव प्रक्रिया में बाधा डालने वाले युवकों को चिन्हित किया जा रहा है। लिखित शिकायत मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

'