Today Breaking News

गाजीपुर में ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, रोड नहीं तो वोट नहीं का लगाया नारा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जहूराबाद विधानसभा के सरदरपुर गांव के ग्रामीणों का गुस्सा शुक्रवार को फूट पड़ा। गांव के मुख्य मार्ग पर एकत्रित होकर रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा बुलंद करने लगे। सांसद एवं क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। जानकारी होने पर कासिमाबाद तहसीलदार अमित शेखर मौके पर पहुंचे और आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया।

ग्रामीणों का कहना था कि लंबे समय से गांव के लोग सड़क बनवाने की मांग कर रहे हैं। मार्ग कच्चा होने के कारण बरसात के दिनों में आवागमन में परेशानी होती है। बीमारों और गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाना दूभर हो जाता है। इस गांव में विकास के नाम कुछ भी काम नहीं हुई है। सड़क सहित अन्य मूलभूत जरूरतों संबंधित समस्याओं का निराकरण नहीं हो सका है। 

सड़क निर्माण के लिए कई बार ग्रामीणों से गुहार लगाई गई, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। इस पर ग्रामीणों ने संकल्प ले लिया है कि रोड नहीं तो वोट नहीं के श्लोगन पर ही कार्य करने का काम किया जाएगा। गांव के लोगों को इन जनप्रतिनिधियों द्वारा सिर्फ ठगने का काम किया गया है। अब गांव के लोग आर-पार की लड़ाई का मन बना चुके हैं। इस मौके पर ब्रम्हानंद उपाध्याय, रमेश पटेल, अखिलेश यादव आदि मौजूद रहे।

'