भले ही फांसी चढ़ा दो; योगी के खिलाफ चुनाव लड़ने पर रावण बोले- हो सकती है गिरफ्तारी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में गोरखपुर सदर सीट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव का ऐलान करने वाले आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद रावण ने कहा है कि उनकी गिरफ्तारी हो सकती है। भीम आर्मी के संस्थापक ने दावा किया कि एक अधिकारी ने उन्हें फोन करके यह सूचना दी है। चंद्रशेखर ने कहा कि भले ही उन्हें फांसी चढ़ा दिया जाए।
चंद्रशेखर ने गुरुवार को मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा, ''मुझे पार्टी का आदेश हुआ है कि आपको गोरखपुर सदर से चुनाव लड़ना है। मैं भीम आर्मा और आजाद समाज पार्टी के आदेश का पालन करूंगा और गोरखपुर से लड़ने जा रहा हूं।'' आजाद से जब पूछा गया कि उनके लिए गोरखपुर सीट क्यों चुनी गई तो चंद्रशेखर ने कहा , ''पिछले 5 साल में जो अन्याय-अत्याचार बहुजन समाज के लोगों ने यूपी में सही उसके लिए सिर्फ सीएम योगी आदित्यनाथ जिम्मेदार हैं।''
गिरफ्तारी की मिली है सूचना: रावण
रावण ने योगी के खिलाफ मुकाबले को आसान बताया और कहा कि मुकाबला करने के लिए कुछ है ही नहीं। भीम आर्मी के नेता ने कहा कि जब चुनाव शुरू होगा तो मुख्यमंत्री कहीं और जा ही नहीं पाएंगे वहीं चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा, ''अभी-अभी मुझे एक अधिकारी का फोन आया कि आपकी गिरफ्तारी हो सकती है। मैंने कहा कि फांसी चढ़ा दीजिए, लेकिन यदि मुख्यमंत्री सोचते हैं कि मैं डर जाऊंगा तो मैं नहीं डरूंगा।''