Today Breaking News

सेट पर ही डांस करने लगीं 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की अक्षरा और आरोही, VIRAL हुआ VIDEO

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सबसे लंबे चलने वाले टीवी शोज में से एक है. पिछले कई साल से इस टीवी शो ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है. वहीं अब ये शो नए लीप के बाद से एक बार फिर TRP लिस्ट में टॉप 5 पर आ चुका है. शो को नई जिंदगी देने वालीं दो एक्ट्रेस अक्षरा यानी प्रणाली राठौर और आरोही यानी करिश्मा सावंत की कहानी लोगों का दिल जीत रही है. वहीं ऑफ स्क्रीन भी इन दोनों की खूब जमती है. दोनों का सेट से एक वीडियो सामने आया है. 

अक्षरा और आरोही ने किया 'चका चक'

इस वीडियो में प्रणाली राठौर और करिश्मा सावंत मिलकर डांस करती दिख रही हैं. दोनों एक्ट्रेस हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'अतरंगी रे' के डांस नंबर 'चका चका' पर अपनी अदाएं बिखेर रही हैं. वहीं यह भी साफ नजर आ रहा है कि ये शो के सेट पर चल रही ऑफ स्क्रीन मस्ती की झलक है. 

क्या चल रही है कहानी 

आपको बता दें कि लीप के बाद शो में एक लव ट्रायएंगल आ गया है. आरोही और अक्षरा दोनों बहनें एक ही लड़के डॉक्टर अभिमन्यु से प्यार करती हैं. लेकिन अभिमन्यु को सिर्फ अक्षरा से प्यार है. वहीं दोनों के परिवारों की ऐसी स्थिती है कि दोनों अपने प्यार को कुर्बान कर रहे हैं. अभिमन्यु की शादी आरोही से होने वाली है. इस शादी की तैयारियों में इन दिनों शो काफी मजेदार हो गया है. देखिए ये VIDEO...


'