Today Breaking News

इन श्रमिकों को नहीं मिलेगा सरकार की इस योजना का लाभ, जानें वजह

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. ई-श्रम पोर्टल पर यूपी ने टॉप रैंक फिर पा ली है। अब तक प्रदेश से 7.30 करोड़ कामगार रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। कामगारों को लगता रहा है कि मार्च तक दो किस्तों में दो हजार रुपए कोरोना काल के चलते भरण-पोषण भत्ता मिलेगा लेकिन यह भत्ता 31 दिसम्बर तक रजिस्ट्रेशन कराने वालों को ही मिल सकेगा। 

सरकार ने साफ किया है कि 31 दिसम्बर तक पोर्टल पर जिन्होंने रजिस्ट्रेशन कराया है, उनको ही भत्ता देने की स्कीम लागू की गई है। भाजपा श्रम प्रकोष्ठ के संयोजक भूपेश अवस्थी ने भी यही बात कही। 31 के बाद अब तक सवा करोड़ से ज्यादा लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। 

दूसरी किस्त अगले महीने जारी हो सकती है। अपर श्रमायुक्त कानपुर परिक्षेत्र एसपी शुक्ल ने भी माना कि इस साल रजिस्ट्रेशन कराने वालों को भत्ता मिलने के कोई आदेश उनके पास नहीं आए हैं इसलिए कोई कयास न लगाए।

'