Today Breaking News

कासिमाबाद में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एप्रोच बनाने का काम शुरू - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर क्षेत्र के ग्राम धरवारा खुर्द में पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे पर कासिमाबाद से चढ़ने के लिए एप्रोच मार्ग बनाने काम शुरू हो गया है। इससे स्थानीय लोगों को काफी राहत मिलेगी। 

यूपीडा व राजस्व विभाग की टीम ने पहले ही जमीन की पैमाइश कर चुकी है। एप्रोज मार्ग में पूर्वांचल एक्सप्रेस -वे के दोनों तरफ से लगभग 12 बीघा जमीन की जरूरत है। एप्रोच मार्ग का डिजाइन आ गया है। जमीन चिह्नित होने के बाद एप्रोच मार्ग बनाने का काम शुरू हो गया। 

एप्रोच मार्ग बनने से जहां कासिमाबाद तहसील क्षेत्र का विकास तेजी से होगा, वहीं रसड़ा, बलिया के लोगों को लखनऊ जाने में काफी आसानी होगी। एप्रोच मार्ग बना रही यूपीडा की सहायक एजेंसी ओरिएंटल के मैनेजर अजीत रावत ने बताया कि कंपनी ने एप्रोच मार्ग बनाने का काम शुरू कर दिया है। इसके निर्माण में लगभग 6 महीने का समय लगेगा।

'