Today Breaking News

प्रशिक्षण के बाद रिक्रूट महिला आरक्षियो ने किया भव्‍य परेड, आईजी एसके भगत ने लिया परेड की सलामी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर पुलिस लाइंस में बुधवार को दीक्षांत परेड के बाद 198 महिला रिक्रूट अब सिपाही बनकर पुलिस के बेड़े में शामिल हो गए। वाराणसी रेंज के आईजी एसके भगत ने परेड की सलामी ली। महिला रिक्रूटों को सिपाहियों को कर्तव्य और निष्ठा की शपथ दिलाई। महिला रिक्रूट आरक्षियों द्वारा पूर्ण साज-सज्जा व उत्साह के साथ मार्च पास्ट किया गया। शानदार परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्साहवर्धन किया। रिक्रूट वर्ष 2018 बैच में भर्ती हुए थे, छह महीने की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद अब इन्हें थानों में तैनाती दी जाएगी।

जनसेवा और आंतरिक सुरक्षा के लिए बुधवार को दीक्षांत समारोह के अवसर पर 198 महिला सिपाही पुलिस विभाग को मिल गए हैं। पुलिस लाइन के ग्राउंड में आयोजित पासिंग आउट परेड में रिक्रूट सिपाहियों ने अपना जौहर दिखाया। आइजी एसके भगत ने एसपी रामबदन सिंह के साथ परेड की सलामी ली और 198 रिक्रूट सिपाहियों को शपथ दिलाई। आईजी ने इन्हें शपथ दिलाते हुए भविष्य की चुनौतियों और जनसेवा के लिए बेहतर कदम उठाने के लिए प्रेरित किया। 

मुख्य अतिथि आईजी एसके भगत ने कहा कि रिक्रूट महिला आरक्षियों को निष्ठा, ईमानदारी एवं सतर्कतापूर्वक अपनी ड्यूटी का निर्वहन को अच्छा शारीरिक/मानसिक एवं आधारभूत प्रशिक्षण आवश्यक है, विभिन्न चुनौतियों पर निश्चय ही विजय पाएंगी। अलग-अलग जिलों से भर्ती हुए इन रिक्रूट सिपाहियों को ट्रेनिंग के पश्चात परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें सभी 198 पास हुए। वहीं कुछ ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। ऐसे पुलिसकर्मियों को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। बताया गया कि महिला रिक्रूट सिपाहियों में कुल 200 की ट्रेनिंग शुरू हुई थी, बाद में 198 ही शामिल रहीं।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर गोपीनाथ सोनी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रामधारी चौरसिया, सीओ सिटी ओजस्वी चावला सहित जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी, प्रतिसार निरीक्षक एवं पुलिस कार्यालय के विभिन्न शाखा प्रभारी और पुलिस परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

'