Today Breaking News

बाहर से कमाकर 13 साल बाद घर लौटा तो पत्नी कर चुकी थी देवर से शादी, जानें- फिर क्‍या हुआ

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. रोजगार की तलाश में 13 साल पहले हैदराबाद गए युवक को स्वजन ने मृत मान लिया। एक माह पहले घर लौटा तो पता चला कि स्वजन ने छोटे भाई से पत्नी की शादी करा दी है। जिससे उसका एक बेटा भी है। जिसके बाद युवक अवसाद में रहने लगा। इस बीच सोमवार शाम को घर में किसी के न होने पर छत की कुंडी में साड़ी बांधकर फंदे से लटक गया। पिपराइच पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

यह है मामला

बैलों गांव के रहने वाले संत कुमार ने हैदराबाद जाने के बाद स्वजन से नाता तोड़ लिया। घर पर मौजूद पत्नी, दो बच्चों के साथ ही मां व छोटे भाई रामू की कोई खोज खबर नहीं ली। 13 साल तक उसने किसी से संपर्क नहीं किया। परेशान स्वजन ने खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला। आठ साल तक इंतजार करने के बाद स्वजन ने संत काे मृत मान लिया। जिसके बाद उसकी पत्नी पत्नी देवर रामू के साथ रहने लगी। जिससे उसका तीन साल का एक बेटा है।

साड़ी को फंदा बनाकर दे दी जान

जून 2021 में स्वजन ने संत की पत्नी की रामू से शादी करा दी। एक माह वह संत के घर पहुंचा। छोटे भाई से पत्नी की शादी होने की जानकारी मिलने के बाद अवसाद में रहने लगा। सोमवार की शाम चार बजे स्वजन खेत की तरफ गए थे। घर पर मौजूद संत प्रसाद ने छत की कुंडी में पत्नी की साड़ी को बांधकर फंसे से लटक गया। घर पहुंचने के बाद स्वजन को इसकी जानकारी हुई तो डायल 112 पर फोन कर बताया।

हैदराबाद गया तो 12 साल थी भाई की उम्र

संत प्रसाद जब रोजगार की तलाश में हैदराबाद गया तो छोटे भाई रामू की उम्र उस समय 12 साल थी। एक साल तक घर न लौटने पर स्वजन ने हैदराबाद में रहने वाले परिचितों को बताया। उनकी मदद से खोजबीन की लेकिन पता नहीं चला। लौटने के बाद रामू ने 13 साल तक स्वजन से संपर्क न करने की वजह आर्थिक स्थिति ठीक न होना बताया।

'