पूर्वांचल मौसम अपडेट : आसमान में बादल छाए रहने से हल्की बारिश होने की संभावना
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी, गाजीपुर और आसपास का मौसम मंगलवार को भी ठीक नहीं है। आसमान में बादल छाए होने और कोहरे के कारण ठंड भी है। धूप नहीं निकली। मौसम पूर्वानुमान के आधार पर आने वाले दिनों में आसमान में बादल छाए रहने संभावना है हल्की बारिश होने की संभावना है। बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। बादलों के चलते जिले में तापमान निरंतर बढ़ रहा है। धूप निकलने से शाम को गलन व ठंड बढ़ सकती है। सुबह और शाम के समय कुहरा भी पड़ सकता है। जिसके फलस्वरूप ठंड और गलन जारी रहने की संभावना है।
डीएसटी महामना जलवायु परिवर्तन केंद्र के समन्वयक एवं ग्रामीण कृषि मौसम सेवा बीएचयू वाराणसी के नोडल अधिकारी प्रो. आरके मल्ल व तकनीकी अधिकारी युवा मौसम वैज्ञानिक शिव मंगल सिंह ने बताया कि आज अधिकतम तापमान 17 और न्यूनतम 19 डिग्री सेल्सियस रहा है। वहीं आद्रता 90 फीसद तक पहुंच गया है। इसके चलते आसमान में कोहरा छाया रहा। किसानों को सलाह है की मौसम के परिवर्तन को ध्यान मे रखकर ही कृषि क्रियाएं करे। ऐसे मौसम में बहुत जरूरी होने पर ही घर से निकालें।
आजमगढ़, मिर्जापुर, जौनपुर, गाजीपुर, भदोही, चंदौली, सोनभद्र, मऊ, बलिया जिलों में मंगलवार को भी मौसम सामान्य नहीं हो सका। बारिश तो नहीं हुई, लेकिन सुबह से ही कोहरा छाया रहा। इस दौरान पछुआ हवा के कारण कंपकपी बनी रही। अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस वन्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा की गति 3 से 10 किमी प्रति घंटा रही, जबकि आर्द्रता 97 फीसद रिकार्ड किया गया।