विजय मिश्रा के भाजपा में आने से बदला गाजीपुर का सियासी समीकरण सपा में बेचैनी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पूर्व मंत्री विजय मिश्रा के भाजपा ज्वाइन करते ही पूर्वांचल के महत्वपूर्ण जिला गाजीपुर में सियासी समीकरण बदल गए हैं। ब्राह्मणों में अति लोकप्रिय मिश्रा के आने से इस बिरादरी का उत्साह चरम पर है वहीं सपा के परम्परागत वोटर माने जाने वाले यादव और मुसलमानो का बड़ा वर्ग भी विजय मिश्र के स्वागत में उमड पडा है।
जाहिर है समाजवादी पार्टी खेमे में बेचैनी बढ जाना। पूर्व मंत्री विजय मिश्रा अपने समर्थको और कार्यकर्ताओ के लिए बेहद समर्पित थे, कभी-कभी तो वह मदद करने की सीमा को भी पार कर जाते थे और अपने कार्यकर्ताओ के चेहरे पर खुशी लाने के लिए वह दिन-रात एक कर देने में तत्पर रहते हैं।
अपने राजनीतिक जीवन या मंत्री पद पर रहते हुए अपने कार्यकाल मे लोगों की सेवा/मदद करने मे जाति, धर्म या पार्टी नहीं देखा जो भी व्यक्ति अपने काम से उनके पास जाता तत्परता से उसके काम को करने का ईमानदारी से प्रयास करते है। इसी का परिणाम है कि भाजपा में शामिल होने के बाद वह पहली बार जनपद में आये तो दलगत और जातिगत भावना से ऊपर उठकर लोगो ने सम्मान दिया।
सिधौना, सैदपुर, पियरी, नंदगंज, नैसारे, पहाड़पुर, कुसुम्हीकलां, महाराजगंज आदि दर्जनो स्थानो पर उनका ऐतिहासिक स्वागत हुआ। सबसे ज्यादा स्वागत नगरवासियो ने किया। मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र टाउनहाल, नखास, आदि क्षेत्रो में मुस्लिम परिवार के लोगो ने भी उनके ऊपर पुष्प वर्षा एवम आतिशबाजी की।
यह जगह जगह पुष्प वर्षा एवम आतिशबाजी विजय मिश्रा की सहजता, सरलता व उत्कृष्ठ कार्यशैली के बदौलत हुई। इस स्वागत का चर्चा सियासी गलियारो में जोर पकड़ने लगा कि जिस तरह से यादव व मुसलमानो ने उन्हें हाथो-हाथ लिया वह समाजवादी पार्टी के खेमे में बेचैनी पैदा कर रही है। भोला यादव निवासी पहाड़पुर ने बताया कि पूर्व मंत्री विजय मिश्रा ने बहुत लोगो की व्यक्तिगत मदद की है।
जब वह संकट की घड़ी में थे तब सिर्फ उन्होंने ही मदद की ऐसे में वह जहां भी रहेंगे वह लोग उनका समर्थन करेंगे। नैसारे निवासी सुरेंद्र यादव ने कहा कि मैं किसी पार्टी का बंधुआ नही हूं मैं विजय मिश्रा की कार्यशैली का प्रशंसक हूं, मैं उनका खुलकर समर्थन करूंगा। ग्राम प्रधान मनोज यादव ने कहा कि मेरा विजय मिश्रा से व्यक्तिगत संबंध है वह जहां भी रहेंगे हम लोग वहीं रहेंगे।
लगातार दो बार सम्मनपुर कोरियाडी के प्रधान बनें रिजवान अहमद ने कहा कि मैं विजय मिश्र का समर्थन करूंगा वह चाहे भाजपा में रहें या कहीं, जाति व धर्म भावना से ऊपर उठकर विजय मिश्रा सबका सम्मान व कार्य करते हैं। कुसुम्ही खुर्द निवासी परवेज ने कहा कि मैं विजय मिश्र का पूरा समर्थक हूँ क्योंकि वो जाति धर्म की भावना से उपर सबको साथ लेकर चलते हैं नेता ऐसा ही होना चाहिए। टाउनहाल निवासी आरिफ ने कहा कि हमें भाजपा से नही विजय मिश्रा से मतलब है, विजय मिश्रा जहां रहेंगे वहां उनका समर्थन करूंगा।