25 हजार के इनामिया धनंजय सिंह का क्रिकेट खेलते Video वायरल, अखिलेश यादव ने कसा तंज
गाजीपुर न्यूज़ टीम, जौनपुर. 25 हजार के इनामिया जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह का सोमवार को क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन के दौरान क्रिकेट खेलते मंगलवार को एक वीडियो वायरल हुआ। जो पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहा है कि आखिर फरारी की स्थिति में धनंजय कैसे जिले में घूम रहा है। सैकड़ों लोगों के बीच क्रिकेट खेल रहा है और पुलिस को इसकी जानकारी तक नहीं हो पा रही है। बुधवार को इस पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव के ट्वीट के बाद राजधानी तक के राजनीतिक गलियारे में सरगर्मी तेज हो गई है।
मीरगंज क्षेत्र के करियांव गांव में सोमवार को क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन धनंजय ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके बाद सैकड़ों लोगों के बीच क्रिकेट खेला। जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हुआ तो चर्चा का विषय बन गया, लेकिन पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं हो सकी। मगर दिन भर यह वीडियो इंटरनेट मीडिया में खूब चर्चा में रहा और लोगों ने यह वीडियो शेयर कर जिला प्रशासन और पुलिस की नाकामी पर तंज भी खूब कसा। इसके बाद यह वीडियो वायरल होने के साथ ही सियासी चर्चा का भी विषय बन गया।
धनंजय को लखनऊ में हुए मऊ के पूर्व प्रमुख अजीत सिंह हत्याकांड में पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता के रूप में आरोपित बनाया है। इसके साथ ही इसको हत्यारोपितों को संरक्षण देने का भी दोषी पाया है। यही नहीं कोर्ट में 25 हजार के इनाम के साथ भगोड़ा घोषित कर दिया है। तभी से धनंजय फरार चल रहा है। गतदिवस इसने हाइकोर्ट में राहत पाने के लिए अर्जी भी दी थी, लेकिन कोर्ट ने राहत नहीं दी।ऐसे में भगोड़ा घोषित अपराधी कैसे क्रिकेट खेल रहा है इसे लेकर पुलिस महकमे की किरकिरी हो रही है। इस बारे में पूछने पर मंगलवार की शाम एएसपी (ग्रामीण) शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें ऐसी कोई जानकारी नहीं है।