आचार संहिता उल्लंघन में वाहन सीज, आप नेता समेत चार पर मुकदमा - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. वाहनों में पार्टी का झंडा और पोस्टर लगाकर निकले वाहन को मंगलवार शाम पुलिस ने करंडा थाना क्षेत्र के चोचकपुर बाजार में रोक लिया। आम आदमी पार्टी के वाहन में सवार लोग पार्टी का झंडा लगाने का अधिकृत पत्र या डीएम की अनुमति नहीं दिखा सके, जिसके बाद सभी को हिरासत में लेकर वाहन को पुलिस थाने ले गई।
करंडा थाना क्षेत्र के चोचकपुर बाजार में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में आम आदमी पार्टी का झंडा-पोस्टर लगाए बोलेरो को पुलिस ने मंगलवार को सीज कर दिया। साथ ही बोलेरो में बैठे आप नेता समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। आम आदमी पार्टी का पोस्टर व बैनर लगा वाहन शाम में चोचकपुर बाजार में घूम रहा था। हमराहियों संग गश्त कर रहे थाना प्रभारी हरि नारायण शुक्ला ने आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे बोलेरो को सीज कर दिया, सवार लोगों के खिलाफकेस दर्ज किया गया है। आगे की कार्रवाई भी की जा रही है।