वैष्णो देवी हादसा: मनोज सिन्हा ने किया मदद का ऐलान, PM मोदी और HM अमित शाह को दी रिपोर्ट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. वैष्णो देवी हादसे की जांच के लिए जम्मू-कश्मीर सरकार ने उच्च स्तरीय आयोग का गठन किया है। इस जांच आयोग की अध्यक्षता केंद्र शासित प्रदेश के मुख्य गृह सचिव करेंगे। इसेक अलावा जम्मू एडीजीपी और डिविजनल कमिश्नर को इसमें सदस्य के तौर पर शामिल किया गया है। हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदना है और प्रार्थन करते हैं कि घायल हुए लोग जल्दी ही रिकवर होंगे। उपराज्यपाल ने बताया कि उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से बात कर घटना की पूरी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से इस मामले में हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का भरोसा दिया गया है।
PM मोदी ने ली जानकारी, श्राइन बोर्ड उठाएगा घायलों के इलाज का खर्च
मनोज सिन्हा ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। इसके अलावा घायलों को 2 लाख रुपये की मदद की जाएगी। जख्मी लोगों के इलाज का पूरी खर्च वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की ओर से वहन किया जाएगा। एलजी सिन्हा ने बताया कि घटना की पूरी जानकारी होम मिनिस्टर अमित शाह को भी दी गई है और एक उच्च स्तरीय जांच आयोग का गठन किया गया है। जम्मू कश्मीर प्रशासन और श्राइन बोर्ड की ओर से हादसे के पीड़ितों के परिजनों के लिए हेल्पलाइन भी जारी की गई है। इन नंबरों पर कॉल करके लोग अपने परिजनों का हालचाल जान सकते हैं।
मदद या परिजनों से संपर्क के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
श्राइन बोर्ड की ओर से दो हेल्पलाइन नंबर 01991-234804 और 01991-234053 जारी किए गए हैं। इसके अलावा प्रशासन से भी संपर्क कर स्थिति के बारे में पता लगाया जा सकता है। पीसीआर कटरा की ओर से दो नंबर 01991232010/ 9419145182 जारी किए गए हैं। पीसीआर रियासी से 0199145076/ 9622856295 नंबरों पर कॉन्टेक्ट किया जा सकता है। रियासी के जिलाधिकारी के कंट्रोल रूम के नंबर 01991245763/ 9419839557 भी साझा किए गए हैं। इन नंबरों पर कॉल करके लोग वैष्णो देवी की यात्रा पर गए अपने परिजनों के बारे में जान सकते हैं और किसी भी तरह की मदद के लिए भी संपर्क कर सकते हैं।