Today Breaking News

यूपी में लेखपाल के 8 हजार पदों पर बंपर भर्ती, UPSSSC का नोटिफिकेशन जारी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए जरूरी सूचना है. बता दें कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने 8 हजार से ज्यादा लेखपाल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. 

यूपीएसएसएससी/UPSSSC द्वारा कुल 8085 लेखपाल के पदों को भरा जाएगा जिनमें 3271 पद अनारक्षित हैं. इनमें सेड्यूल कास्ट (एससी) के लिए 1690, एसटी के लिए 152, ओबीसी के लिए 2174 और ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर) वर्ग के लिए 798 पद आरक्षित रखे गए हैं.

बता दें कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में लेखपाल भर्ती के लिए आवेदन देने के लिए उम्मीदवार को आयु सीमा 18-40 वर्ष रखी गई है. वहीं उम्मीदवारों का लेखपाल पद पर चयन होने के बाद वेतनमान 5200- 20200 और ग्रेड वेतन - 2000 मिलेगा.

8085 पदों पर होगी भर्तियां उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा लेखपाल भर्ती के माध्यम से कुल 8085 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 7 जनवरी 2022 से शुरू की जाएगी। वहीं, आवेदन की आखिरी तारीख 28 जनवरी 2022 तक रखी गई है। 
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इस तारीख या इससे पहले तक अपना आवेदन कर लें। लंबे समय से था इंतजार लेखपाल भर्ती के लिए सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले परीक्षार्थी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन नवंबर 2021 में जारी होने की संभावना थी। 

हालांकि, प्रशासनिक कारणों के कारण इसमें विलंब हुआ। आवेदक इस बात का ध्यान रखें कि इस परीक्षा के लिए बहुत ही बड़ी संख्या में आवेदन होने की उम्मीद है। आखिरी समय में आधिकारिक वेबसाइट पर अधिक लोड होने के कारण आवेदन करने में समस्या भी आ सकती है। इसलिए सभी अपना आवेदन जल्द से जल्द कर लें। 
'