स्वामी प्रसाद मौर्य की गिरफ्तारी का वॉरंट जारी, MPMLA कोर्ट ने 24 जनवरी को पेश होने को कहा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022. उत्तर प्रदेश में पहले तीन चरण के विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार तय करने को बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में बैठक की। 160 सीटों के लिए स्टेट इलेक्शन कमिटी ने केंद्रीय नेतृत्व को संभावित उम्मीदवारों के नाम भेजे हैं। सूत्रों के मुताबिक हर सीट के लिए दो से तीन संभावित प्रत्याशियों के नाम सुझाए गए हैं। बताया जा रहा है कि कोर ग्रुप ने प्रत्याशियों की एक संभावित सूची भी तैयार की है।
बैठक में यूपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सह प्रभारी अनुराग ठाकुर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, संगठन मंत्री बीएल संतोष, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, यूपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हुए। इनमें से कुछ नेता मीटिंग से वर्चुअली जुड़े।
स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी हुआ है। एमपीएमलए कोर्ट ने 24 जनवरी को पेश करने के दिए आदेश दिया। बीजेपी को एक और झटका, वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने दिया इस्तीफा। लेटर में स्वामी प्रसाद मौर्य की तरह वजह बताई।
समाजवादी पार्टी के मुखिया और प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव के बीच सहमति करीब-करीब बन गई है। शिवपाल यादव की पार्टी को 6 सीटें मिल सकती हैं। इसमें जसवंतनगर, गुन्नौर, सिरसागंज शिवपाल के खाते में गई हैं। इसके अलावा आजमगढ़ और बरेली में भी एक-एक सीट मिलने की संभावना जताई जा रही है। वहीं शिवपाल के साथ ही उनके बेटे आदित्य यादव भी चुनाव लड़ेंगे।
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में शिवसेना 50-100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। मैं कल पश्चिमी उत्तर प्रदेश का दौरा करूंगा।
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि हमारे मोर्चे के सभी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मिलकर तय किया है कि चरणबद्ध तरीके से सूची जारी होगी। अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए हम लोग प्रण लेकर जा रहे हैं। पहले और दूसरे चरण में हम चुनाव नहीं लड़ेंगे।
सपा के गठबंधन का टीएमसी और एनसीपी भी हिस्सा होगी। अनूपशहर से एनसीपी के केके शर्मा और मीरजापुर से टीएमसी के ललितेश पति त्रिपाठी चुनाव लड़ेंगे।
कांग्रेस विधायक नरेश सैनी और सपा विधायक हरिओम यादव भाजपा में शामिल। दिल्ली में स्वतंत्रदेव सिंह ने दिलाई सदस्यता।
सहारनपुर की बेहट विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक नरेश सैनी भाजपा में शामिल हुए। ऐसे में इस बार बीजेपी इस सीट पर कब्जा करने का पूरा प्रयास करेगी। 2017 के विधानसभा चुनाव में सपा-कांग्रेस गठबंधन में यह सीट कांग्रेस के खाते में आई थी।
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के आवास पर सभी सहयोगी दलों के बीच बैठक समाप्त। सीट शेयरिंग के मुद्दे पर हुई है चर्चा।
समाजवादी पार्टी में शामिल होने के सवाल पर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि 14 जनवरी को आपको पता चलेगा और जो भी मेरे साथ पार्टी में शामिल होंगे उनके चेहरे आपके सामने आ जाएंगे। हम 2 दिन तक संवाद करेंगे।