Today Breaking News

राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक ने जारी किए 5 प्रत्याशियों के नाम, देखें लिस्ट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, प्रतापगढ़. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का ऐलान होते ही राजनीतिक दलों ने प्रत्याशियों के नाम फाइनल करना शुरू कर दिए हैं. इसमें सबसे पहले राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक ने 5 प्रत्याशियों की सूची जारी की है. राजा भैया की पार्टी यूपी विधानसभा चुनाव में पहली बार कई सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है. इसके पहले राजा भैया निर्दलीय विधानसभा चुनाव जीते थे.

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक कुंडा विधायक राजा भैया की पार्टी है. वह इस चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारने का ऐलान कर चुके हैं. इसके बाद ही जनसत्ता दल के महासचिव केएन ओझा ने पांच प्रत्याशियों की सूची जारी की है. इसके पहले भी उनकी पार्टी 11 प्रत्याशियों की सूची जारी कर चुकी है. उनकी पार्टी ने दमखम के साथ चुनाव लड़ने की बात कही है.

जानें किसे मिला कहां से टिकट

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक ने जिन प्रत्याशियों ने नाम जारी किए हैं उनमें लखनऊ कैंट से दुर्गेश सिंह दीपू को टिकट दिया है. अमेठी के गौरीगंज से नफीस अहमद को प्रत्याशी बनाया गया है. अलीगढ़ के छर्रा विधानसभा से अखलाक अहमद, इटावा से मुकेश सेंगर, हरदोई के शाहाबाद से परिणिता सिंह को पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है. पार्टी की ओर से सभी को चुनाव में जुट जाने को कहा गया है.

राजा भैया का प्रभाव प्रतापगढ़ कुडा क्षेत्र में काफी माना जाता है

राजा भैया का प्रभाव प्रतापगढ़ कुडा क्षेत्र में काफी माना जाता है. वह इस इलाके से लगातार चुनाव जीतते रहे हैं. राजा भैया ने हाल ही में अपनी पार्टी बनाई है. उन्होंने यूपी की कई विधानसभाओं में पार्टी के प्रत्याशी उतारने की घोषणा की थी.

'