यूपीटीईटी परीक्षा में पकड़ा गया मुन्नाभाई, पुलिस तलाश रही सॉल्वर गैंग से कनेक्शन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, कन्नौज. उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) का पेपर फिर से लीक होने की अफवाहों के बीच कन्नौज में एक केंद्र में मुन्नाभाई पकड़ा गया है। परीक्षक ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया है, वह कान में डिवाइस लगाकर परीक्षा दे रहा था। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और उसका कनेक्शन किसी सॉल्वर गैंग से होने का संदेह जता रही हैं।
यूपीटीईटी पर इस साल संकट गहराया हुआ है, पहली बार प्रश्नपत्र लीक होने पर दोबारा परीक्षा कराई जा रही है। रविवार को दो पाली में होने वाली परीक्षा में फिर से पेपर आउट होने की अफवाहें वायरल होती रहीं। इन सभी के बीच कन्नौज के परीक्षा केंद्रों पर भी स्टाफ बेहद सतर्क रहा। पहली पाली की परीक्षा में तिर्वा के महेंद्र नीलम जनता इंटर कालेज में अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे थे।
परीक्षक स्टॉफ कक्ष में ड्यूटी कर रहा था, इस बीच एक परीक्षक को परीक्षा दे रहे अभ्यर्थी पर संदेह हुआ। उसे ऐसा लगा कि वह किसी से दबी जुबान में बात कर रहा है। इसपर परीक्षक ने अभ्यर्थी की तलाशी ली तो वह कान में डिवाइस लगाकर परीक्षा देते मिला। इसपर कालेज प्रबंधन ने नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर को बुलवाया और पुलिस की मौजूदगी में उसके कान से डिवाइस निकलवाई गई। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस को संदेह है कि अभ्यर्थी के तार किसी सॉल्वर गिरोह से जुड़े हैं।