Today Breaking News

डायल 112 पर यूपी पुलिस को मिली केदारनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश पुलिस के डायल 112 कंट्रोल रूम में बुधवार को उस समय हंगामा मच गया, जब एक शख्स ने उत्तराखंड के केदारनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी. धमकी के बाद यूपी पुलिस हाई अलर्ट पर आ गई. यूपी पुलिस कंट्रोल रूम ने उत्तराखंड पुलिस को भी मामले की सूचना दे दी है. यूपी 112 के प्रभारी ने इस मामले में सुशांत गोल्फ सिटी थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. फिलहाल धमकी देने वाले आरोपी का मोबाइल बंद जा रहा है. उत्तराखंड और यूपी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली के इंस्पेक्टर देवेंद्र विक्रम सिंह ने बताया, कि बुधवार की देर रात मोबाइल से डॉयल 112 में फोन किया गया. फोन करने वाले आरोपी ने कहा, जल्दी ही केदारनाथ मंदिर को बम से उड़ा दिया जाएगा. इसे कोई रोक नहीं पायेगा. फोन करने वाले शख्त ने अपना नाम राज ध्रुव सिंह बताया. पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि कॉल 9936416481 नंबर से किया गया. फिलहाल मोबाइल नंबर स्विच ऑफ आ रहा है. मामले को गंभीरता से लेते हुए डायल 112 ने यूपी और उत्तराखंड पुलिस सतर्क रहने को कहा है.

दो बार किया था फोन

केदरानाथ मंदिर को बम उड़ाने की धमकी देने वाले सख्स ने डायल 112 में दो बार कॉल किया था. श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है. पुलिस धमकी देने वाले शख्स को ट्रेस करने की कोशिश कर रही है. बता दें कि हर साल केदरानाथ धाम मंदिर पर भगवान शिव के दर्शन के लिए लाखो श्रद्धालु आते है. सनातन धर्म के चार धामों में केदरानाथ धाम का नाम आता है.

'