25,000 सिपाही भर्ती में महिला कॉन्स्टेबल के होंगे इतने पद, जान लें भर्ती से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग में लंबे समय से कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती की कवायद चल रही थी जिसको अब विभाग की तरफ से अमलीजामा पहनाने की कोशिशें तेज हो गई हैं। जानकारी के अनुसार, इस भर्ती का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेज दिया गया है। जल्द ही प्रदेश सरकार की ओर से मंजूरी मिलते ही इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया शुरु की जा सकती है।
कई मीडिया रिपोर्ट्स में छपी खबरों की मानें तो यूपीपीआरपीबी राज्य में करीब 25,000 सिपाही नागरिक पुलिस के पदों पर भर्ती निकाले जाने की तैयारी कर रहा है। इसमें पुरुष उम्मीदवारों के साथ-साथ महिला अभ्यर्थियों को भी आवेदन करने का मौका दिया जाएगा। इस भर्ती में आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, शारीरिक मापदंड, व मेडिकल परीक्षण से होकर गुजरना होगा।
इन सभी चरणों में सफल होने वाले उम्मीदवारों को ही अंतिम योग्यता सूची में उनके प्रदर्शन के आधार पर शामिल किया जाएगा और मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। इस मेधा सूची में जिन अभ्यर्थियों का नाम होता है, उन्हें ही भर्ती में सफल कैंडिडेट्स के रूप में नियुक्त दी जाती है। पुलिस भर्ती से जुड़ी किसी भी तरह की अपडेटेड जानकारी के लिए उम्मीदवारों को यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ऑफ़िशियल वेबसाइट पर विज़िट करते रहना चाहिए।
क्या होता है परीक्षा का पैटर्न
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती में 300 अंकों की एक लिखित परीक्षा कराई जाती है। इस एग्जाम में कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रत्येक सवाल का सही आन्सर देने वाले कैंडिडेट्स को 2 अंक दिए जाते हैं जबकि गलत उत्तर देने पर एक चौथाई अंक की निगेटिव मार्किंग के साथ 0.25 अंक काट लिए जाते हैं। आईए जानते हैं कि वर्ष 2018-19 में हुई कान्स्टेबल भर्ती में किस कैटेगरी के उम्मीदवारों का कितना कटऑफ रहा था।
15 लाख अभ्यर्थी में डेढ़ लाख हो पाए थे एग्जाम में पास
यूपीपीआरपीबी ने वर्ष 2018 में करीब 49,568 आरक्षी पदों पर भर्ती निकली थी। इन पदों में सिपाही नागरिक पुलिस के साथ-साथ पीएसी जवानों की संख्या भी शामिल थी। मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार, इस भर्ती के लिए लगभग 19 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इसमें से करीब 15 लाख अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे। एग्जाम में शामिल होने वाले कुल कैंडिडेट्स में महज 1,23,921 अभ्यर्थी ही लिखित परीक्षा में सफल हो पाए थे। यानी परीक्षा में शामिल होने वाले कुल उम्मीदवारों में मात्र 6.52 प्रतिशत अभ्यर्थी डीवी व शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए पात्र पाए गए थे, जबकि 93.48 प्रतिशत कैंडिडेट्स लिखित परीक्षा में ही असफल घोषित कर दिए गए थे। ऐसे में जो उम्मीदवार 25,000 सिपाही भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं उन्हें इसके एग्जाम की तैयारी अभी से शुरू कर देनी चाहिए।
कुल पदों में महिला उम्मीदवारों के होंगे कितने पद
यूपीपीआरपीबी के जरिए 25,000 आरक्षी पदों पर निकाली जाने वाली भर्ती में महिला अभ्यर्थियों को 20 प्रतिशत का क्षैतिज आरक्षण दिया जा सकता है। इस लिहाज से सिपाही भर्ती में महिला कॉन्स्टेबल के लगभग 5,000 पद हो सकते हैं। हालांकि इस संबंध में अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। ऐसे में इन पदों की संख्या के विवरण और वितरण के बारे में स्पष्ट रूप से कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। इसके लिए उम्मीदवारों को कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए जारी किए जाने वाले नोटिफिकेशन का इंतजार करना होगा।
PST के क्या होते हैं मानक
यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल बनने के लिए जहां सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग व अनुसूचित जाति के पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 168 सेमी होनी अनिवार्य होती है, वहीं इन सभी वर्गों की महिला अभ्यर्थियों की न्यूनतम ऊंचाई का मानक 152 सेमी रखा गया है। इसके अलावा अनुसूचित जनजाति के पुरुष कैंडिडेट्स की ऊंचाई 160 सेमी व महिला उम्मीदवार की ऊंचाई 147 सेमी होनी अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त अनारक्षित/ओबीसी/एससी पुरुष कैंडिडेट्स के सीने की माप कम से कम 79 से 84 सेमी होनी जरूरी है। साथ ही एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के सीने की माप एवं फुलाव 77 से 82 सेमी होना अनिवार्य होता है। यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती में आवेदन वाली महिला उम्मीदवारों का शारीरिक मानक परीक्षण के समय न्यूनतम वजन 40 किग्रा होना जरूरी होता है। इन मानक में खरे न उतरने वाले अभ्यर्थियों को पीएसटी में असफल माना जाएगा।