पूर्वांचल में बाहुबली बृजेश सिंह पर क्यों टिकीं हैं सबकी निगाहें, जानें वजह
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. एक ओर जहां आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव के साथ यूपी में नई सरकार के भाग्य का फैसला होगा वहीं, दूसरी ओर विधान परिषद के नए चेहरे भी तय होंगे. एमएलसी के इस चुनाव से पूर्वांचल के बाहुबली बृजेश सिंह का सियासी भविष्य भी तय होगा. बीते दो बार के चुनाव में वाराणसी (वाराणसी, चंदौली और भदोही निर्वाचन क्षेत्र) की एमएलसी सीट पर बाहुबली बृजेश सिंह का कब्जा है. वर्तमान में वाराणसी प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से खुद बृजेश सिंह निर्वाचित एमएलसी हैं, जबकि इससे पहले उनकी पत्नी अन्नपूर्णा सिंह थीं. अब तीसरी बार क्या होगा? ये आने वाले वक्त में तय होगा.
खास होगा एमएलसी चुनाव
खास बात ये है कि यूपी चुनाव की मतगणना दस मार्च को होगी, जबकि दो दिन बाद 12 मार्च को एसएलसी चुनाव की काउंटिंग होगी. बता दें कि इस चुनाव में सांसद से लेकर ग्राम प्रधान तक मतदाता होते हैं. साथ ही इसमें नव निर्वाचित बीडीसी, जिला पंचायत सदस्य जिला पंचायत अध्यक्ष के अलावा नगर निगम के सभी सभासद मेयर नगर पालिका के सदस्य नगर पालिका के अध्यक्ष नगर पंचायत सभासद और नगर पंचायत अध्यक्ष विधायक विधान परिषद सदस्य बतौर मतदाता शामिल होते हैं.
पिछले साल भदोही के 1215 वाराणसी के 1656 और चंदौली के 1472 मतदाताओं ने वोट किया था. तीन जिलों के 26 केंद्रों पर 45 बूथ पर वोटिंग हुई थी. तीनों जिलों में डीएम कौशल राज शर्मा ने आदर्श आचार संहिता लागू कर दी है.
गौरतलब है कि प्रदेश में स्थानीय निकाय के कोटे से चुने गए 36 एमएलसी सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, ऐसे में इन सीटों के लिए चुनाव होना जरूरी हो गया है. इसी दौरान प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं. चुनाव आयोग ने हाल ही में एमएलसी की सीटों का विवरण और मतदाता सूची से जुड़ी जानकारी मांगी थी.
ये है वाराणसी सीट के चुनाव का कार्यक्रम
* 11 फरवरी से नामांकन
* 4 फरवरी को अधिसूचना जारी होगी
* नामांकन की आखिरी तिथि भी 11 फरवरी
* नामांकन पत्रों की जांच 14 फरवरी
* नाम वापसी 16 फरवरी तक
* मतदान 3 मार्च को सुबह आठ से शाम चार बजे तक
* मतगणना 12 मार्च को होगी