Today Breaking News

भाजपा विधायक को भरी सभा में किसान ने जड़ा थप्पड़, सपा ने शेयर किया Video

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश के उन्नाव सदर से बीजेपी विधायक पंकज गुप्ता को भरी सभा में मंच पर एक किसान ने थप्पड़ जड़ दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. समाजवादी पार्टी ने भी अपने ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया है. बताया जा रहा है कि थप्पड़ मारने वाला शख्स किसान नेता है. वह आवारा पशुओं द्वारा फसलें बर्बाद किए जाने से परेशान था. इस कारण गुस्से में आकर उसने बीजेपी विधायक को थप्पड़ जड़ दिया.

ये मामला उन्नाव जिले के माखी थाना इलाके में ऐरा भदियार गांव का बताया जा रहा है. यहां दो दिन पहले विधायक पंकज गुप्ता एक कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंचे थे. विधायक जब मंच पर बैठे थे तभी एक किसान लट्ठ लेकर ऊपर आता है. कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही किसान विधायक को थप्पड़ जड़ देता है. इसके बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मी और बीजेपी कार्यकर्ता किसान को धक्के मारकर मंच से नीचे उतार देते हैं.

समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शुक्रवार को ये वीडियो शेयर किया. सपा ने लिखा कि किसान द्वारा ये थप्पड़ बीजेपी विधायक को नहीं बल्कि यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार की कुनीतियों, कुशासन और तानाशाही के मुंह पर जड़ा गया है.

सपा ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'चुनाव आचार संहिता लगने दीजिए, बीजेपी के नेता, मंत्री, विधायक, सांसद गांवों-कस्बों में वोट मांने के लिए घुस नहीं पाएंगे. जनता का गुस्सा अंडर करंट की तरह दौड़ रहा है. जनता किस कदर परेशान और गुस्से में है इसका अंदाजा भी शायद भाजपा के शीर्ष नेता नहीं लगा पा रहे हैं.'

'