पहली बार अशक्त बुजुर्गों को घर बैठे वोट देने का मिलेगा मौका, बैलेट पेपर से करेंगे मतदान
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. मतदान के दौरान बुजुर्ग वोटरों की असुविधा को ध्यान में रखकर पिछले दो चुनावों से मतदान केंद्रों पर रैंप आदि बनाए जा रहे हैैं। इसके बावजूद उन्हें पोङ्क्षलग बूथों तक पहुंचाने में स्वजन को काफी दिक्कतें होती हैैं। चलने-फिरने से लाचार कई बुजुर्ग मतदाताओं को तो चारपाई या गोद में मतदान केंद्रों तक पहुंचाया जाता है।
कोरोना महामारी और बुजुर्गों को होने वाली परेशानी को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने इस इन्हें अपने घर से ही वोट देने की सहूलियत प्रदान की है। जो भी अशक्त बुजुर्ग इच्छुक होगा वह घर से ही पोस्टल बैलेट के जरिए अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेगा। मतदान कर्मचारी उनके घर जाएंगे और कोरोना गाइडलाइन का पालन कराते हुए वोट दिलाएंगे।
गाजीपुर समेत पूर्वांचल के 10 जिलों में करीब 3.42 लाख बुजुर्ग वोटरों को यह सुविधा उपलब्ध होगी। पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकार्डिंग भी की जाएगी। इसके लिए जिलों में मतदान अधिकारियों व कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय की जा रही है।
पूर्वांचल में 9035 वोटर हैैं शतायु :
10 जिलों में 100 वर्ष की आयु पूरी करने वाले करीब 9035 वोटर हैं। इनमें बहुतों की तबीयत भी खराब चल रही है। अस्वस्थ वोटरों की अलग सूची बनाई जा रही है। इन्हें प्राथमिकता पर रखा गया है। इसके लिए टीमें गठित की जा रही हैं। पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराया जाएगा।
वोटिंग तिथि से पहले बीएलओ देंगे रिपोर्ट :
छठें चरण में बलिया में तीन मार्च को मतदान होगा। इसके पहले बीएलओ पोङ्क्षलग बूथ वाइज चिह्नित बुजुर्ग वोटरों के घर जाएंगे। वे रिपोर्ट देंगे कि मतदाता की सेहत कैसी है। क्या वह बूथ तक जाना चाहते हैं या नहीं। अगर वह नहीं जाना चाहते हैं तो उन्हें घर पर ही मतदान की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
वाराणसी
36658 मतदाता 80 से 89 उम्र वाले
5703 मतदाता 90 से 99 उम्र वाले
401 मतदाता 100 से अधिक उम्र के
42763 कुल बुजुर्ग मतदाता
आजमगढ़
60382 मतदाता 80 से 89 उम्र के
12836 मतदाता 90 से 99 उम्र के
1252 मतदाता 100 से अधिक उम्र के
74,470 कुल बुजुर्ग मतदाता
बलिया
45,735 मतदाता 80 से 89 उम्र के
10,002 मतदाता 90 से 99 उम्र के
1223 मतदाता 100 से अधिक उम्र के
56,960 कुल बुजुर्ग मतदाता
सोनभद्र
15091 मतदाता 80 से 89 उम्र के
2814 मतदाता 90 से 99 उम्र के
617 मतदाता 100 से अधिक उम्र के
18,522 कुल बुजुर्ग मतदाता
जौनपुर
35000 मतदाता 80 से 89 उम्र के
8000 मतदाता 90 से 99 उम्र वाले
3520 मतदाता 100 से अधिक उम्र के
46, 520 कुल बुजुर्ग मतदाता
मिर्जापुर
29,636 मतदाता 80 से 89 उम्र के
6,669 मतदाता 90 से 99 उम्र के
667 मतदाता 100 से अधिक उम्र के
36,972 कुल बुजुर्ग मतदाता
गाजीपुर
48689 मतदाता 80 से 89 उम्र के
6980 मतदाता 90 से 99 उम्र वाले
549 मतदाता 100 से अधिक उम्र के
56218 कुल बुजुर्ग मतदाता
भदोही
15499 मतदाता 80 से 89 उम्र के
3415 मतदाता 90 से 99 उम्र वाले
321 मतदाता 100 से अधिक उम्र
19325 कुल बुजुर्ग मतदाता
मऊ
30857 मतदाता 80 वर्ष से अधिक उम्र
4464 मतदाता 90 से 99 उम्र वाले
485 मतदाता 100 से अधिक उम्र वाले
चंदौली
16,377 मतदाता 80 वर्ष से अधिक
सभी जिलों में बुजुर्गों के लिए खास सुविधा दी जा रही है
सभी जिलों में बुजुर्गों के लिए खास सुविधा दी जा रही है। बीएलओ को सूची दी जा रही है। उनकी रिपोर्ट के आधार पर पोस्टल बैलेट से वोट देने की सुविधा प्रदान की जाएगी। जो अस्वस्थ होंगे, उन्हें राहत दी जाएगी।-विकेश पटेल, नोडल पोस्टल बैलेट, जिला कृषि अधिकारी।