Today Breaking News

लखनऊ में केजरीवाल बोले- अखिलेश यादव को अभी मुफ्त बिजली देने में समय लगेगा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी भी जोरदार तैयारी के साथ उतर रही है। पार्टी के संयोजक तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को लखनऊ में पार्टी की महारैली में हुंकार भरी। लखनऊ के स्मृति उपवन पार्क में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने चुनावी सभा को संबोधित किया। उनके साथ उत्तर प्रदेश के प्रभारी राज्यसभा सदस्य संजय सिंह भी थे।

अरविंद केजरीवाल निर्धारित समय से करीब 3:30 घंटा विलंब से महारैली को संबोधित करने पहुंचे। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वर्ष 2017 में भारतीय जनता पार्टी के सबसे बड़े नेता ने कहा था कि अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश में कब्रिस्तान बनवा रहे हैं, हम आएंगे तो उसकी जगह पर श्मशान बनवाएंगे। केजरीवाल ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने तो श्मशान बनवाये हैं। आप लोग मुझे मौका दो हम लोग यहां पर स्कूल व अस्पताल बनवाएंगे। केजरीवाल ने अखिलेश यादव का नाम लिए बिना कहा कि अभी तक तो मुफ्त बिजली देना सिर्फ मुझे आता है। हम दिल्ली में 35 लाख को मुफ्त बिजली दे रहे हैं। अखिलेश यादव को अभी काफी समय लगेगा।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया यूपी स्कूल देखने आए तो पुलिस लगाकर उन्हें रोक दिया। मैं तो योगी आदित्यनाथ जी को चुनौती देता हूं। दिल्ली के किसी भी स्कूल का निरीक्षण कर लें। योगी जी तो फिलहाल प्रचार में करोड़ों रुपए फूंक रहे। दिल्ली में मेरी सरकार के 106 होर्डिंग लगे हैं और योगी जी की 850 लगी है। मुझे राजनीति करना नहीं आता सिर्फ और सिर्फ काम करना आता है।

केजरीवाल ने कहा कि आप लोग एक बार आम आदमी पार्टी को मौका दे दीजिए। अगर कुछ काम करूंगा तभी पांच साल बाद वोट मांगने आऊंगा। दिल्ली में भी मैंने लोगों से यही कहा था, वहां पर काम किया तभी फिर सत्ता में वापस आया।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में हमारी पार्टी की सरकार बनी तो सभी नागरिकों को अयोध्या की मुफ्त यात्रा और रहने-खाने का पूरा खर्च हम उठाएंगे। हम लोग दिल्ली से अभी तक दो हजार लोगों को अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के लिए भेज चुके हैं। उन्होंने कहा कि मैं बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी का परम भक्त हूं और उनके सपनों को साकार करूंगा। 

आजादी के 75 वर्ष बाद भी सरकारों ने लोगों को जानबूझकर अनपढ़ रखा। मैं सभी को अच्छी शिक्षा दूंगा। बेरोजगारों को हर साल 10 लाख नौकरियां दूंगा। स्मृति उपवन पार्क की आज की रैली से पहले आम आदमी पार्टी की रैली को रमाबाई अम्बेडकर मैदान में 28 नवंबर को आयोजित करने का कार्यक्रम था। केजरीवाल की पार्टी की उत्तर प्रदेश में सभी 403 सीट पर प्रत्याशी उतारने की योजना है। पार्टी ने 150 से अधिक प्रत्याशियों का नाम भी फाइनल कर दिया है।

'