Today Breaking News

यूपी में PM मोदी और अमित शाह डालेंगे डेरा, 23 जनवरी से होंगे ताबड़तोड़ कार्यक्रम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. प्रतिदिन नए सियासी समीकरण सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह 23 जनवरी के बाद यूपी में ताबड़तोड़ कार्यक्रम करने वाले हैं. इस दौरान यूपी के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान समेत सभी सह प्रभारी यूपी में रहेंगे. पीएम मोदी और शाह के इस यूपी दौरे के दौरान केंद्रीय नेतृत्व पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वांचल और बुंदेलखंड समेत सभी हिस्सों में चुनावी व्यूह रचना करेगा.

सूत्रों ने बताया कि भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह राज्य के सभी क्षेत्रों का दौरा करेंगे. बीजेपी को पहले दो चरणों में पिछले चुनाव में अपने प्रदर्शन की बराबरी करने का भरोसा है, जहां उन्हें 2017 के चुनावों में 83 सीटें मिली थीं. वेस्ट यूपी में ये चरण चुनाव का मिजाज तय करते हैं. भाजपा विधानसभा चुनावों में अपने किसी भी संसद सदस्य (सांसद) को उम्मीदवार के रूप में नहीं पेश करेगी और परिवार के सदस्य जो परिवार में एक से अधिक सदस्यों के लिए टिकट मांग रहे थे, उन्हें यह मिलने की संभावना नहीं है. सूत्रों ने यह भी कहा कि कई सांसद बच्चों के लिए टिकट चाहते हैं, लेकिन टिकटों का वितरण विशुद्ध रूप से योग्यता के आधार पर किया जाएगा.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होंगे. यूपी में इन चरणों के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा. 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे. पहले चरण की शुरुआत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों से होगी और धीरे-धीरे कारवां बढ़ते हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश पर जाकर समाप्त होगा. यूपी में इस बार भी चुनाव पिछली बार की तरह वेस्ट यूपी से शुरू होंगे. आखिरी चरण पूर्वांचल में होगा. पहले चरण में 58 और आखिरी चरण में 64 विधानसभा सीटों में वोटिंग होगी.

'